Hair Care Tips: बालों को मजबूत और खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो लगाएं कॉफी का हेयर मास्क, जानिए इसका तरीका

  • Follow Newsd Hindi On  

Hair Care Tips: सभी अपने बालों को घने और हेल्दी देखना चाहते हैं, क्योंकि अगर आपके बाल लंबे और घने हैं तो आपके लुक में चार चांद लग जाते हैं। अपने बालों को खूबसूरत बनाने के लिए महिलाएं हेयर स्पा, हेयर मास्क (Hair mask)  या फिर हेयर ट्रीटमेंट्स (Hair treatments)  कराती रहती हैं लेकिन इन सबका का काफी साइड इफेक्ट भी होता है।

जिसकी वजह से आपके बाल काफी कमजोर होने लगते हैं। वो बेजान होकर टूटने लगते हैं। अगर आप अपने बालों के साथ ऐसा नहीं होने देना चाहतीं तो आपके बालों के लिए कॉफी का मास्क काफी बेहतर तरीकों में से एक है। बता दें कि, कॉफी में कैफीन की बहुतायत मात्रा होती है, जो आपके बालों को लंबा और घना बनाने में काफी कारगर है।


कैफीन ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाती है

कैफीन ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाती है और बालों को फॉलिसेल्स को बूस्ट करती है, जिससे आपके बाल बढ़ने लगते हैं। लगातार कॉफी के मास्क का इस्तेमाल करने से हेयर फॉलिसेल्स मजबूत होते हैं, जिससे आपके बाल मुलायम, लंबे और घने रहते हैं। अगर आप हफ्ते में कम से कम दो बार इसका इस्तेमाल किया जाए तो आपको फर्क साफ तौर पर नजर आ जाएगा।

कैसे इस कॉफी के मास्क का आप इस्तेमाल कर सकती हैं-

कॉफी मास्क बनाने के लिए सामग्री

2 टेबल स्पून ग्राउंड कॉफी


1 कप पानी

इस तरह लगाएं मास्क

बालों पर मास्क लगाने के लिए सबसे पहले आपको स्ट्रॉन्ग कॉफी बनाएं और फिर उसे ठंडा कर लें।

बालों पर कॉफी का मास्क लगाने से पहले शैंपू करें और फिर बालों को सुखा लें।

कॉफी मास्क लगाने के लिए अपने बालों पर कोल्ड कॉफी को स्कैल्प से लेकर बालों तक लगाएं।

बालों में जब कॉफी पूरी तरह से लग जाए तो बालों की अच्छे से 5 मिनट तक मसाज करें और बालों को शॉवर कैप से कवर कर लें।

कॉफी को बालों पर आधा घंटा लगा रहने दें। आधे घंटे बाद अपने बालों को धो लें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)