जन्मदिन विशेष : कैंसर को हरा, खुशनुमा जिंदगी को जीता है लीजा रे ने

  • Follow Newsd Hindi On  

कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को हरा कर बॉलीवुड अभिनेत्री लीजा रे अब अपने पर्वार के साथ एक खुशनुमा ज़िंदगी जी रही हैं। 4 अप्रैल 1972 को जन्मी बॉलीवुड अभिनेत्री लीजा रे आज अपना 47 वां बर्थडे मना रही हैं।

जन्मदिन विशेष : कैंसर को हरा, खुशनुमा जिंदगी को जीता है लीजा रे ने


कसूर और वॉटर जैसी फ़िल्मों के लिए याद किए जाने वाली लीजा ने वैसे तो बॉलीवुड में काफी कम फ़िल्मों में काम किया है, लेकिन उनकी पर्सनेलिटी के लोग आज भी दिवाने हैं।

जन्मदिन विशेष : कैंसर को हरा, खुशनुमा जिंदगी को जीता है लीजा रे ने

शायद कम ही लोग जानते होंगे कि ‘कसूर’ में उनकी आवाज को दिव्या दत्ता ने डब किया था क्योंकि तब उन्हें हिंदी बोलनी नहीं आती थी। बाद में उन्होंने हिंदी बोलनी सीख ली थी।


2015 में ‘इश्क फॉरेवर’ से उन्होंने फिर फिल्मों में वापसी की थी। उसके बाद 2016 में राम गोपाल वर्मा की फ़िल्म ‘वीरप्पन’ में भी वो नज़र आई थीं।

जन्मदिन विशेष : कैंसर को हरा, खुशनुमा जिंदगी को जीता है लीजा रे ने

आपको बता दें कि, साल 2009 में लीजा रे मल्टीपल माइलोमा नाम के कैंसर से गुजरी थीं। 2010 में लीजा रे ने स्टेम सेल ट्रांसप्लांट करवाकर इस कैंसर से मुक्ति पाई। लीजा आज भी काफी फिट और खूबसूरत हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं! लीजा को दुनिया घुमना और छुट्टियां मनाना बेहद पसंद है।

जन्मदिन विशेष : कैंसर को हरा, खुशनुमा जिंदगी को जीता है लीजा रे ने

लीजा की शादी साल 2012 में हुई थी और सितंबर 2018 में वो 2 प्यारी सी बच्चियों की मां बनीं। लीजा और पति जैसन सरोगेसी से माता-पिता बने थे।

जन्मदिन विशेष : कैंसर को हरा, खुशनुमा जिंदगी को जीता है लीजा रे ने

लीजा रे कैंसर से ठीक होने के बाद आज भी अपने खाने-पीने का ख़ास ध्यान रखती हैं। टोरेंटो, कनाडा में जन्मीं लीजा कई बार भारतीय पारंपरिक ड्रेस में भी नज़र आती रही हैं। बॉलीवुड के अलावा उन्होंने कई साउथ इंडियन फ़िल्मों में भी काम किया है। साथ ही लीजा तमाम तरह के सामाजिक कार्यों में भी जुटी रहती हैं।

जन्मदिन विशेष : कैंसर को हरा, खुशनुमा जिंदगी को जीता है लीजा रे ने लीजा रे की तस्वीरों कोदेखकर आप समझ ही गए होंगे कि वो अपने जीवन में काफी खुश हैं और अपने परिवार के साथ एक शानदार ज़िंदगी जी रही हैं। लीजा काफी ज़िंदादिल हैं और उन्हें देखकर तमाम लोग इंस्पायर भी होते हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)