Happy Birthday Preity Zinta: बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने ऐसे की थी अपने करियर की शुरुआत

  • Follow Newsd Hindi On  

Happy Birthday Preity Zinta: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा 31 जनवरी 1975 को 46वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी। प्रीति जिंटा बॉलीवुड (Preity Zinta Bollywood)  में डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर है। अपने अभिनय और क्यूटनेस से सबको दीवाना बना चुकीं अपने करियर में काफी उपलब्धियाँ हासिल की है।

कश्मीर में पैदा हुई बर्थ डे गर्ल प्रीति (Preity Zinta)  के फिल्मी करियर के बारे में तो आप लगभग सब जानते ही होंगे। लेकिन उनके बारे में अब भी काफी कुछ ऐसा है जो आप लोगों को नही पता होगा। आज उनके जन्मदिन हम आपको बताते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें जो उनके प्रर्दे वाली जिंदगी से थोड़ा अलग हैं।


प्रीति के दमदार अभिनय के चर्चे तो खूब होते आए हैं, लेकिन क्या आप जानते है कि प्रीती जिंटा ने एक्टिंग के अलावा कॉलम राइटिंग, सोशल वर्क, बिजनेस, के साथ- साथ कई बड़े स्टेज परफॉर्मेंस भी किए हैं।

 

View this post on Instagram

 


A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

प्रीति ने ‘कल हो ना हो’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘कोई मिल गया’, ‘सलाम नमस्ते’, ‘वीर जारा’ जैसी बेहतरीन फिल्में देकर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई। फिलहाल प्रीति फिल्मों से दूर है और आंत्रप्रेनर अपने करियर को संवार रही है। ये बात बहुत कम ही लोग जानते है कि एक्टिंग और बिजनेस के अलावा प्रीति जिंटा बीबीसी के लिए आर्टिकल्स भी लिखा करती थीं। प्रीति का जन्म 31 जनवरी 1975 को हिमाचाल प्रदेश की राजधानी शिमला में हुआ था। उनके माता-पिता का नाम दुर्गानंद जिंटा और नीलप्रभा है। प्रीति के पापा इंडियन आर्मी में ऑफिसर थे। 13 साल की उम्र में प्रीति ने अपने पिता को एक कार एक्सीडेंट में खो दिया। इस एक्सीडेंट में उनकी मां को भी गंभीर चोटें आई जिसके चलते कुछ सालों बाद उनकी मां का भी देहांत हो गया। इस हादसे ने प्रीति को वक्त से पहले मैच्योर बना दिया।

बीबीसी के लिए की रिपोर्टिंग

साल 2004 में प्रीती बीबीसी न्यूज़ आॉनलाइन के लिए साउथ एशियन कमेंटेटर्स के ग्रुप से जुड़ी थीं। इस ग्रुप के साथ जुड़कर उन्होने चार कॉलम्स लिखे और चारों ही काफी ज्यादा लोकप्रिय हुए थे।बॉलीवु़ड इंडस्ट्री में काम करते हुए प्रीति ने कई सरकारी और गैर सरकारी आॉर्गनाइज़ेशन्स के लिए भी काम किया। ब्लड डोनेशन, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, एड्स, महिला सशक्तिकरण जैसे गंभीर मुद्दों के लिए उन्होंने कैम्पेन और प्रमोशनल प्रोग्राम्स किए। इस दौरान वो कई संस्थानों की ब्रैंड अम्बैसेडर भी रहीं। ह्यूमैनिटेरियन वर्क में शानदार प्रदर्शन करने के लिए उन्हें साल 2010 में यूनिवर्सिटी आॉफ ईस्ट लंडन ने डॉक्टरेट आॉफ आर्ट्स से सम्मानित किया।

प्रीति ने अपने करियर की शुरुआत…

प्रीति ने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापनों से की। साल 1997 में एक ऑडिशन के दौरान शेखर कपूर ने प्रीति को देखा तो उन्होंने प्रीति को एक्ट्रेस बनने की सलाह दी। शेखर कपूर प्रीति और ऋतिक रोशन को लेकर ‘तारा रम पम’ बनाने वाले थे लेकिन ये कैंसल हो गई। इसके बाद प्रीति ने कुंदन शाह की फिल्म ‘क्या कहना’ में काम किया लेकिन ये फिल्म दो साल तक अटकी रही। इस दौरान प्रीति कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी थीं, जिसमें ‘दिल से’ और ‘सोल्जर’ जैसी फिल्मों शामिल थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

साल 2016 की शुरुआत में प्रिटी जिंटा ने अपनी उम्र से 10 साल छोटे अमेरिकन सिटिजन जीन गुडइनफ से शादी कर ली। प्रीति और जीन गुडइनफ ने 29 फरवरी को लॉस एंजिलिस में एक प्राइवेट सेरेमनी में सात फेरे लिए थे। लगभग 6 महीनों बाद प्रीति और जीन की वेडिंग फोटोज सामने आई थी। ये बात भी शायद ही कोई जानता होगा कि साल 2009 में प्रीति जिंटा ने ऋषिकेश के एक अनाथ आश्रम की 34 लड़कियों को गोद लिया था। इन 34 लड़कियों की परवरिश की पूरी जिम्मेदारी प्रीति ने ले रखी है।

अच्छी बिजनेस वुमेन भी हैं प्रीति ज़िंटा

साल 2008 में प्रीति ने इंडियन प्रीमियर लीग में एक क्रिकेट टीम किंग्स इलेवन पंजाब खरीदी थी। 2009 तक प्रीति अकेली महिला थीं, जो किसी टीम की मालकिन थीं। साथ ही इस लीग में वो सबसे कम उम्र की भी थी। इसके अलावा 2017 में उन्होने साउथ अफ्रीका की टी ट्वेंटी लीग की भी एक टीम खरीदी थी। डिम्पल गर्ल के नाम से मशहूर प्रीति ने बॉलीवुड में भी दिल से, वीर जा़रा, दिल चाहता है जैसी शानदार फिल्में दी है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)