Happy Birthday Tiger Shroff: ‘बागी’ अभिनेता टाइगर श्रॉफके जन्मदिन पर जानें उनकी कुछ अनसुनी बातें

  • Follow Newsd Hindi On  

Happy Birthday Tiger Shroff: टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) बॉलीवुड के यंग शानदार कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है और दर्शकों के दिलों को भी जीता है। कल यानी 2 मार्च को बॉलीवुड के नए एक्शन किंग टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपना 31वां जन्मदिन मानाएंगे।

बॉलीवुड के नए एक्शन हीरो का जन्म 2 मार्च 1990 को हुआ था, टाइगर (Tiger Shroff) के पिता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) बॉलीवुड के जाने मानें और सबसे मशहूर अभिनेताओं में से एक हैं। वहीं, उनकी मां आइशा फ़िल्म प्रोड्यूसर हैं। ऐसे में आज उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी खास बातें।


बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ कल अपना 31वां जन्मदिन मनाएंगे। टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड में अपना नाम कमा चुके हैं और लगातार अच्छा काम कर रहे हैं। टाइगर की फिल्म बागी 3 ने दर्शको का खुब मनोरंजन किया था। वहीं अब वो कई सारे नए प्रोजक्ट पर काम कर रहे हैं। ऐसे में आज टाइगर के जन्मदिन पर चलिए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें

 

View this post on Instagram

 


A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

बाघी 3 (Baaghi 3) अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) आज अपना 31वां जन्मदिन रहे हैं। टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का असल नाम टाइगर नहीं है। उनका नाम जय हेमंत श्रॉफ है, लेकिन उनके पिता जैकी श्रॉफ (Tiger Shroff) बचपन से उन्हें टाइगर के नाम से बुलाते थे। ऐसे में जब वो फिल्मों में आए तो उन्होंने खुद का नाम बदल कर टाइगर (Tiger Shroff) रख लिया।

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के डांस के स्टेप और फाइटिंग की स्किल्स बॉलीवुड के दिग्गजों को हैरान कर चुकी हैं। साजिद नाडियावाला की फिल्म हीरोपंती (Heropanti) के साथ टाइगर ने 2014 में अपने करियर की शुरुआत की थी। टाइगर (Tiger Shroff) डांस के शौकीन और फिटनेस फ्रीक भी हैं।

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को ताइक्वॉन्डो में ब्लैक बेल्ट हासिल है। टाइगर (Tiger Shroff) को बचपन से ही डांस का शौक था। माइकल जैक्शन और रितिक रोशन टाइगर के डांस आइकॉन हैं, उनके डांस मूव्स में भी यह साफ दिखता है।

 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)