Happy Republic Day 2020: 26 जनवरी पर देशभक्ति से भरे ये संदेश भेजकर अपने करीबियों को दें गणतंत्र दिवस की बधाई

  • Follow Newsd Hindi On  
Happy Republic Day 2020: 26 जनवरी पर देशभक्ति से भरे ये संदेश भेजकर अपने करीबियों को दें गणतंत्र दिवस की बधाई

Happy Republic Day 2020: 26 जनवरी को भारत 71वां गणतंत्र दिवस (71st Republic Day 2020) मनाएगा। इसी दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ था। भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। इसे बनाने में पूरे 2 साल 11 महीने और 18 दिन का वक्त लगा था, जिसके बाद यह संविधान 26 जनवरी 1950 को पूरे देश के लिए लागू हो गया। 26 जनवरी को पूरे देश में गणतंत्र दिवस (Republic Day Celebration) का समारोह मनाया जाएगा। साथ ही लोग मिलकर 71वें गणतंत्र दिवस के मैसेज (Republic Day Messages) के जरिए अपने दोस्तों, प्रियजनों को बधाई देंगे। ऐसे में हम आपके लिए आकर्षक संदेश और वॉलपेपर्स लेकर आए हैं, जिसके जरिए आप Happy Republic Day की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

1. वतन हमारा ऐसा की कोई ना छोड़ पाए
रिश्ता हमारा ऐसा की कोई ना तोड़ पाए
दिल एक है एक जान है हमारी
ये हिंदुस्तान शान है हमारी
71वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।


2. राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे
Happy Republic Day 2020
71वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

Happy Republic Day 2020: 26 जनवरी पर देशभक्ति से भरे ये संदेश भेजकर अपने करीबियों को दें गणतंत्र दिवस की बधाई

3. आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है।
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।


4. चैन ओ अमन का देश है मेरा, इस देश में दंगा रहने दो
लाल हरे में मत बांटो, इसे शान ए तिरंगा रहने दो
Happy Republic Day 2020

Happy Republic Day 2020: 26 जनवरी पर देशभक्ति से भरे ये संदेश भेजकर अपने करीबियों को दें गणतंत्र दिवस की बधाई

5. के गणतंत्र का, सारे जग में मान
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान
सब धर्मों को देकर मान, रचा गया इतिहास
इसीलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

6. चलो फिर से आज वोह नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें
जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें
Happy Republic Day 2020

Happy Republic Day 2020: 26 जनवरी पर देशभक्ति से भरे ये संदेश भेजकर अपने करीबियों को दें गणतंत्र दिवस की बधाई

7. इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को सदा अपने दिल में बसाए रखना।
71वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

8. खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में है
सरफरोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है…
Happy Republic Day 2020

Happy Republic Day 2020: 26 जनवरी पर देशभक्ति से भरे ये संदेश भेजकर अपने करीबियों को दें गणतंत्र दिवस की बधाई

9. आज़ादी की कभी शाम नही होने देंगे
शहीदों की कुरबानी बदनाम नही देंगे
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम नही होने देंगे
Happy Republic Day 2020

10.हमें जान से प्यारा यह गणतन्त्र हमारा,
याद रखेंगे शहीदों को और बलिदान तुम्हारा
Happy Republic Day 2020

Happy Republic Day 2020: 26 जनवरी पर देशभक्ति से भरे ये संदेश भेजकर अपने करीबियों को दें गणतंत्र दिवस की बधाई

11. ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं
71वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

12. भारत माता तेरी गाथा
सबसे ऊंची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाए
दे तुझको हम सब सम्मान
भारत माता की जय
Happy Republic Day 2020

Happy Republic Day 2020: 26 जनवरी पर देशभक्ति से भरे ये संदेश भेजकर अपने करीबियों को दें गणतंत्र दिवस की बधाई

13. ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको 26 जनवरी मुबारक डायरेक्ट दिल से
Happy Republic Day 2020

14. संस्कार, संस्कृति और शान मिले
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले
रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले
Happy Republic Day 2020

Happy Republic Day 2020: 26 जनवरी पर देशभक्ति से भरे ये संदेश भेजकर अपने करीबियों को दें गणतंत्र दिवस की बधाई

* Happy Republic Day 2020! Let’s recall the true heroes of India who sacrificed their lives to give us freedom.

* Rejoice in the glory of the nation and do not forget to thank the soldiers. Happy Republic Day 2020.

* Let us join hands to protect our nations from all the social evils that are plaguing it. Happy Republic Day 2020.

* Freedom in the mind,
Strength in the words,
Pureness in our blood,
Pride in our souls,
Zeal in our hearts,
Let’s salute our India on Republic Day.
Happy Republic Day!

Happy Republic Day 2020: 26 जनवरी पर देशभक्ति से भरे ये संदेश भेजकर अपने करीबियों को दें गणतंत्र दिवस की बधाई

* Be proud that you are an Indian because lucky are those who are born in this great country. Happy Republic Day 2020!

* Freedom in the mind, Strength in the words, Pureness in our blood, Pride in our souls, Zeal in our hearts, Let’s salute our India on Republic Day. Happy Republic Day 2020.

* On this special day, Let’s promise our motherland that We will do everything to enrich and preserve our heritage our ethos and our treasure. Happy Republic Day 2020.

*On this special day,
let’s promise our motherland that
we will do everything
to enrich and preserve our heritage
our ethos and our treasure
Happy Republic Day!

* Freedom has not come easy, it is because of the sacrifices of our freedom fighters, so never take it for granted. Happy Republic Day 2020!

* A thousand salutes to this great nation of ours. May it become even more prosperous and great. Happy Republic Day 2020!

* Let us take a pledge that we would not let the efforts of our brave freedom fighters go in vain. We would strive to make our country the best in the world. Happy Republic Day 2020!

*We The Youth Of India Should Take,
The Pledge That Till Our Last Breath
We Will Fight Against Terrorism,
We Will Fight Against Corruption,
We Will Protect Our Mother INDIA
With All We Have, JAI HIND!! Happy Republic Day!

* It is the time to show our love toward our nation. Happy Republic Day 2020 to all my friends and people in association.

26 जनवरी के दिन दिल्ली के इंडिया गेट के समीप राजपथ पर परेड होती है और दर्शनीय झांकियां निकाली जाएंगी। देश के राष्ट्रपति तिरंगा झंडा फहराएंगे। गणतंत्र दिवस समारोह का शुभांरभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इंडिया गेट पर मौजूद अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti) और नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को पुष्पचक्र चढ़ाकर करेंगे। वहीं, इस बार गणतंत्र दिवस (Republic Day Of India) के मौके पर ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो (Jair Bolsonaro) मुख्य अतिथि होंगे।


Republic Day Parade 2020: गणतंत्र दिवस परेड का नेतृत्व करेंगे विंग कमांडर विपुल गोयल

Republic Day Parade Tickets: कहां-कहां और कितने में मिलेगी Republic Day Parade 2020 की टिकट?

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)