फरीदाबाद के डीसीपी विक्रम कपूर ने गोली मारकर की खुदकुशी

  • Follow Newsd Hindi On  
डीसीपी कपूर आत्महत्या कांड: पहले इंस्पेक्टर गिरफ्तार अब कमिश्नर का ट्रांसफर

फरीदाबाद (Faridabad) के डीसीपी एनआईटी विक्रम कपूर (DCP Vikram Kapoor) ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने रिवॉल्वर को मुंह में लगाकर गोली मारी। कुरुक्षेत्र के रहने वाले विक्रम कपूर 1983 में एएसआई के पद पर भर्ती हुए थे। साल 2017 में वह पहले आईपीएस प्रोमोट हुए थे। उनके परिवार में दो बेटे और पत्नी हैं। उनका एक बेटा पंचकूला में रहता है, जबकि दूसरा बेटा उनके साथ ही रहता था।

अभी तक खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है। उन्होंने आज सुबह करीब 6.00 बजे मॉर्निग वॉक से लौटने के बाद खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। मीडिया खबरों के अनुसार डीसीपी ने घर में सोफे पर बैठकर गोली चलाई। उन्होंने अपनी ही रिवॉल्वर से मुंह के अंदर गोली मारकर आत्महत्या की। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की आत्हत्या की खबर से परिवार और सहकर्मी हैरान हैं। फिलहाल पुलिस ने मृत शरीर को पोस्टमॉर्टम और फरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस डीसीपी के आत्महत्या के कारणों की पड़ताल कर रही है।


गौरतलब है कि पिछले कुछ साल में पुलिस अधिकारियों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की आत्महत्या के कई मामले सामने आए हैं। पिछले साल 5 सितंबर को कानपुर से एसएसपी सुरेंद्र कुमार ने भी घरेलू विवाद के बाद जहर खाकर अपनी जान दे दी थी।


VIDEO: घर में घुस आए हथियारबंद चोरों को बुजुर्ग दंपत्ति ने कुर्सी और चप्पलों से मारकर भगाया


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)