पत्नी को थप्पड़ मारना रणजीत बच्चन को पड़ा भारी, पढ़ें हिंदू महासभा नेता के मर्डर की पूरी कहानी

  • Follow Newsd Hindi On  
पत्नी को थप्पड़ मारना रणजीत बच्चन को पड़ा भारी, पढ़ें हिंदू महासभा नेता के मर्डर की पूरी कहानी

Hindu Mahasabha President Ranjeet Bachchan Murder case: विश्व हिंदू महासभा के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत बच्चन हत्याकांड की पहेली सुलझ गई है। 2 फरवरी को लखनऊ में हुए रणजीत बच्चन हत्याकांड के खुलासे ने सबको चौंका दिया है। पुलिस के मुताबिक, रणजीत की हत्या उसकी दूसरी पत्नी स्मृति श्रीवास्तव ने अपने प्रेमी दीपेंद्र वर्मा के साथ मिलकर करवाई। दोनों शादी करना चाहते थे जिसमें रणजीत बच्चन रोड़ा बन रहे थे।

थप्पड़ के बदले गोली!

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणजीत बच्चन की हत्या की वजह ‘एक थप्पड़’ बनी। दरअसल, 17 जनवरी को स्मृति और रंजीत बच्चन की शादी की सालगिरह थी और रंजीत यह खास दिन अपनी पत्नी के साथ बिताना चाहते थे। इस दिन दोनों की मुलाकात सिंकदर बाग चौराहे पर हुई। लेकिन स्मृति ने बच्चन के साथ होटल जाने और शादी की सालगिरह मनाने से इनकार कर दिया। इस बात से रंजीत को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने अपनी पत्नी को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया।


पति के हाथों से थप्पड़ खाने के बाद स्मृति मन ही मन बौखला उठी। जब यह बात उसके प्रेमी दीपेंद्र को पता चली तब उसने रणजीत बच्चन को मौत के घाट उतारने का फैसला किया। स्मृति ने इस पूरी हत्याकांड की साजिश रची। रणजीत को मारने के लिए दीपेंद्र वर्मा ने अपने ड्राईवर संजीत गौतम के अलावा अपने एक साथी जितेंद्र को भी इस साजिश का हिस्सा बनाया।

तलाक नहीं लेना चाहता थे रणजीत

आपको बता दें कि स्मृति ने रणजीत बच्चन से तलाक लेने के लिए साल 2016 में ही अर्जी दायर कर रखी थी। लेकिन बच्चन, स्मृति से अलग नहीं होना चाहते थे। बताया जा रहा है कि वो जानबूझ कर कोर्ट में तारीख पर अनुपस्थित रहते थे ताकि तलाक के इस मामले को टाला जा सके। इधर स्मृति, दीपेंद्र से जल्द से जल्द शादी करने के सपने देख रही थी।

गौरतलब है कि पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड को सुलझाने के लिए कई टीमें बनाई थीं। रणजीत बच्चन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ था कि उन्हें 9 mm Pistol से नाक के बिल्कुल पास गोली मारी गई थी। अत्यधिक खून बहने की वजह से मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि दीपेंद्र, संजीत और जितेंद्र 1 फरवरी की रात करीब 2.30 बजे रायबरेली से लखनऊ के लिए निकले। 2 फरवरी को दीपेंद्र हजरतगंज क्रॉसिंग पर उतर गया। रंजीत बच्चन का शूटर जितेंद्र कैपिटल सिनेमा हॉल क्रॉसिंग के पास रुक गया। सुबह करीब 5.40 मिनट पर रणजीत बच्चन उनकी पहली बीवी कालिंदी और उनके भाई आदित्य मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले।


उसी वक्त शूटर ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। ग्लोब पार्क के पास रणजीत बच्चन को गोली मार दी गई। पुलिस ने बताया है कि रणजीत बच्चन की दूसरी पत्नी स्मृति श्रीवास्तव ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। वहीं रणजीत बच्चन को गोली मारने वाले जितेंद्र की तलाश जारी है।


UP: हिंदू महासभा नेता रणजीत बच्चन हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कराई थी हत्या

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)