यूपी-उत्तराखंड में जहरीली शराब का कहर, 48 घंटों में 24 मरे

  • Follow Newsd Hindi On  
Several dead in hooch tragedy in Uttar Pradesh and Uttarakhand

उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत हो गई है। ये सभी मौतें पिछले 48 घंटों में हुई हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर में 4 और कुशीनगर में 5 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। आपको बता दें कि इस घटना के सामने के आने के बाद ऐसा लग रहा है कि जहरीली शराब बनाने वालों का नेटवर्क पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ है। ज्ञात हो कि जब यूपी में अखिलेश यादव की सरकार थी तो उन्नाव और लखनऊ में जहरीली शराब पीने से 33 लोगों की मौत हो गई थी।

प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद प्रशासन की ओर से बड़े-बड़े दावे किए गए थे और आदेश दिया गया था कि जिस इलाके में जहरीली शराब पाई गई वहां के पुलिस थाने के अधिकारी नपेंगे। लेकिन ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि जहरीली शराब का धंधा प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा है।


गौरतलब है कि बीते साल के मई के महीने में उत्तर प्रदेश के कानपुर और कानपुर देहात में ज़हरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हुई थी। इस घटना के बाद से शराब दुकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर दुकान को सील कर दिया गया था। इसी तरह जनवरी 2018 में बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत हो गई थी।

उत्तराखंड में भी जहरीली शराब पीने से 16 की मौत

उधर, उत्तराखंड के रुड़की स्थित भगवानपुर के बालूपुर गांव में कच्ची शराब पीने से 16 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। घटना की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं हरिद्वार जिलाधिकारी दीपक रावत का कहना है कि बालूपुर में 8 लोगों की मौत हुई है। साथ ही कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई हैं। ये सभी बालूपुर गांव में एक कार्यक्रम में आए हुए थे। वहीं सूचना पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।


उत्तराखंड : शव-वाहन खाई में गिरा, 8 मरे


उत्तर प्रदेश सरकार के 20 लाख से ज्यादा कर्मचारी हड़ताल पर

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)