‘Ludo King’ गेम Online और Offline कैसे खेलें?, यहां जानें

  • Follow Newsd Hindi On  
Gujarat: लूडो में हारने से चिढ़े पति ने पत्नी को दिया धक्का, टूटी रीढ़ की हड्डी

आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन (SmartPhone) है। साथ ही सब अधिकतर काम ऑनलाइन (Online) ही करते हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन पर लोग कई तरह के गेम (Game) खेलने लगे हैं। इसमे पब्जी (PUBG) लूडो किंग (Ludo King)जैसे गेम शामिल है।

आजकल बहुत कमी के हिसाब से लोग बाहर मैदान में गेम खेलते हैं जिसका एक कारण स्मार्टफोन है। मोबाइल फोन पर गेम खेलना बहुत आसान और सुविधाजनक है इसलिए लोग इसे खेलना ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आप भी ऑनलाइन गेम खेलना पसंद करते हैं तो हम यहां पर बता रहें है कि लूडो किंग (Ludo King) गेम को ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे खेलते हैं।


लूडो किंग (Ludo King) गेम को ऐसे ऑनलाइन खेलें (How to play ludo king online)

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के ‘गूगल प्ले स्टोर’ पर जाएं और ‘लूडो किंग’ ऐप को इंस्टॉल करें।

2. अब इस ऐप को ओपन करें और ‘Guest’ के रूप में लॉग-इन करें। ‘Guest’ विकल्प चुनने के बाद आगे का सेटअप पूरा करें।

3. इतना करने के बाद आपको गेम का मुख्य मेन्यू दिखाई देगा। अब आप बाय डिफॉल्ट इस गेम को अपने दोस्तों के साथ खेलना शुरू कर सकते हैं।


4. ऑनलाइन ‘लूडो किंग’ खेलने के लिए ‘Play with Friends’ पर टैप करें।

5. इसके बाद आपको दो विकल्प ‘Create और Join’। क्रिएट में आपको अपना रूम और कोड जनरेट कर सकते है, जिसको आपके दोस्त ज्वाइन करेंगे। अगर आपको अपने दोस्त का रूम ज्वाइन करना है तो आप ‘ज्वाइन’ पर टैप करें। यहां आपसे वो कोड मांगा जाएगा जो आपके दोस्त के पास होगा, इस कोड को डालने के बाद आप अपने दोस्तों के साथ गेम को ज्वाइन कर सकते हैं।

6. रूम क्रिएट करने के बाद आपको एंट्री-अमाउंट सेट करना होगा जो कम से कम 100 क्वाइन है। अब आपको कोड मिलेगा, जिसे आपको अपने उन दोस्तों के साथ साझा करना है जिनके साथ आप यह गेम खेलना चाहते हैं। आप इस कोड को व्हाट्सऐप, एसएमएस, इमेल आदि के जरिए भेज सकते हैं।

7. जब गेम के सभी सदस्य ज्वाइन कर लेंगे, तब आप ऑनलाइन लूडो किंग खेल सकते हैं।

लूडो किंग (Ludo King) गेम को ऐसे ऑफलाइन खेलें (How to play ludo king offline)

1. सबसे पहले गेम मैन्यू में जाएं और यहां ‘Pass N Play’ पर टैप करें।

2. यहां चुनें कि क्या आप सभी अलग-अलग यह गेम खेलना चाहते हैं या फिर दो-दो सदस्यों की टीम के तौर पर गेम खेलना चाहते हैं।

3. यह चुनाव करने के बाद सभी खिलाड़ियों के नाम गेम में जोड़ें और फिर अपने-अपने रंगों का चुनाव करें।

4. इसके बाद आप लूडो किंग को ऑफलाइन मोड पर खेल सकते हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)