हुंडई ने लॉन्च की नई कार Hyundai Grand i10 Nios, जानें कीमत और खासियतें

  • Follow Newsd Hindi On  
हुंडई ने लॉन्च की नई कार Hyundai Grand i10 Nios, जानें कीमत और खासियतें

हुंडई की नई कार Hyundai Grand i10 Nios आज लॉन्च हो गयी है। Grandi10 Nios लुक के मामले में पुरानी ग्रैंड आई10 से बिलकुल अलग है। ये कार पहले से बड़ी और बेहतर नजर आ रही है। हुंडई ने ग्रैंड आई10 का अगला हिस्सा और स्टाइलिंग पहले ही दिखा दिया है। केबिन के अंदर कार निर्माताओं ने इसका नया डैशबोर्ड लेआउट दिखाया है जिसमें वायरलेस चार्जिंग, बड़ी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले, नई स्टीयरिंग व्हील है।

इस मॉडल में नई टेल लाइट और रियर बंपर होगा। इसमें 14 इंच का एलॉय व्हील होगी जैसा कि टॉप-स्पेक ऐस्टा वैरिएंट में देखा गया था। टीज़र वीडियो के हिसाब से देखा जाए तो टेल लाइट्स के साथ ब्रेक लाइट्स भी हैं जो कि सेकेंड जेनेरेशन ग्रैंड आई10 में दिखाए गए लेआउट से अलग है। इसके बॉटम में आपको एक क्रोम स्ट्रिप भी मिलेगा। इसके अलावा रियर बंपर पर लगे रिफलेक्टर्स भी नए स्लीक डिजाइन्स में हैं।


इंजन में किया गया बदलाव

ओवरड्राइव की खबर के मुताबिक, Grandi10 Nios के इंजन में कंपनी ने कुछ चेंज किए हैं। इस कार में आपको डीज़ल और पेट्रोल दोनों ही वेरिएंट मिलेंगे। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1197सीसी का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि 83पीएस की पावर और 116एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। जबकि डीजल वेरिएंट में 1186सीसी का 3-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो कि 75पीएस की पावर जनरेट करेगा। हुंडई का कहना है कि पेट्रोल और डीजल इंजन लो-एंड परफॉर्मेंस और बेहतर फ्यूल एफिशिंएसी के लिए रिट्यून्ड किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि नई ग्रैंड आई10 की कीमत 5.2 लाख से 8 लाख के बीच होगी।

मिल रहे हैं ये फीचर्स

नई हुंडई ग्रांड आई10 में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम होगा। डैशबोर्ड भी बिल्कुल नए तरीके का होगा। चौड़ी ग्रिल, नए अलॉय वील्ज, शार्प हेडलाइट और नई टेललाइट डिजाइन समेत वेन्यू एसयूवी की तरह इसमें ब्लू लिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी मिलेगी।

हुंडई ने लॉन्च की नई कार Hyundai Grand i10 Nios, जानें कीमत और खासियतें

ग्रेंड आई10 स्पोर्ट्स में 7.0 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम मिलेगा, जो Android Auto और Apple carplay को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें आपको एलईडी डीआरएल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, रियर AC वेंट्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, कैमरा, डुअल एयरबैग्स और एबीएस विद ईबीडी जैसे फीचर्स मिलेंगे। अभी Grand i10 Magna की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5.83 लाख है, जब कि Sportz वेरिएंट का प्राइस 6.17 लाख है। Sportz Dual Tone के लिए आपको 23 हजार रुपए एक्स्ट्रा देने पड़ेंगे।


टाटा मोटर्स की ये 7 नई कारें जल्द होंगी लॉन्च, यहां देखें पूरी डिटेल्स

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)