इजराइल के प्रधानमंत्री अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी से मिले

  • Follow Newsd Hindi On  

यरुशलम, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी बेनी गैंट्ज की रविवार को मुलाकात हुई। उन्होंने चुनाव के बाद के राजनीतिक गतिरोध के बीच एक संभावित सरकार पर चर्चा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नेतन्याहू की दक्षिणपंथी लिकुड और गैंट्ज के मध्यमार्गी ब्लू एंड व्हाइट द्वारा बैठक के बाद जारी एक संयुक्त बयान में पार्टियों ने कहा कि दोनों नेताओं ने “मौजूदा राजनीतिक संभावनाओं पर चर्चा की।”

वे फिर से मिलने पर सहमत हुए और अपनी पार्टियों के बातचीत के कार्यक्रम को निर्धारित किया।


नेतन्याहू के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में उनके हवाले से कहा गया, “मध्य पूर्व में फिर से उथल-पुथल है।”

सीरिया में ईरान की घुसपैठ के खिलाफ मुख्य रूप से इजरायल के संघर्ष का जिक्र करते हुए नेतन्याहू ने कहा, “हमें कड़े फैसले लेने चाहिए, जिसके लिए मजबूत सरकार की जरूरत है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)