Bank of Baroda, Dena Bank और Vijaya Bank के ग्राहकों का बदला अकाउंट नंबर, जानिए कैसे मिलेगा नया ATM कार्ड

  • Follow Newsd Hindi On  
Bank of Baroda Recruitment 2019: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 35 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन

Bank of Baroda, Dena, Vijaya Bank merger: बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के साथ देना बैंक (Dena Bank) और विजया बैंक (Vijaya Bank) का विलय 1 अप्रैल 2019 को हुआ था, लेकिन इनकी सभी 3,898 ब्रांचों का एकीककरण दिसंबर 2020 में पूरा हो पाया है। बैंक ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

अब देना बैंक और विजया बैंक के ग्राहक बैंक ऑफ बड़ौदा के सभी 8,248 ब्रांच तथा 10,318 एटीएम (ATMs) का फायदा उठा सकेंगे। विलय के बाद से ही देना बैंक और विजया बैंक के ग्राहक ये जानना चाह रहे थे कि क्या उनका अकाउंट नंबर, सीआईएफ नंबर (CIF Number), डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड नंबर (Debit & Credit Card Number), आईएफसी कोड (IFSC Code) बदल जाएगा। इससे सम्बन्धी तमाम जानकारी बैंक ने अपनी वेबसाइट पर दी है।


बदल जाएगा ग्राहकों का अकाउंट नंबर: Bank of Baroda, Dena, Vijaya Bank Account Number

बैंक ऑफ बड़ौदा ने बताया है कि विलय हुए दोनों बैंको के ग्राहकों का अकाउंट नंबर अब बदल जाएगा। दरअसल, डाटा माइग्रेशन के बाद ग्राहकों को नए अकाउंट नंबर दिए जाएंगे। सभी ग्राहकों को रडिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस (SMS) के जरिये इसकी जानकारी दी जाएगी। ग्राहक बैंक ऑफ बड़ौदा के कॉन्टैक्ट सेंटर से भी इस संबंध में जानकारी ले सकेंगे। साथ ही कस्टमर आइडेंटिफिकेशन नंबर (CIF) भी बदल जाएगा. सभी खाताधारकों के अकाउंट को अलॉट किए गए कस्टमर नंबर से लिंक किया जाएगा। देना बैंक और विजया बैंक के ग्राहकों की ब्रांच अब बदलकर बैंक ऑफ बड़ौदा हो जाएगी। इससे कस्टमर्स का ब्रांच कोड भी बदलेगा।

बदलेगा ब्रांच का नाम : Bank of Baroda, Dena, Vijaya Bank Customer Identification Number (CIF) 

विलय के बाद ब्रांच का पता और ब्रांच का नाम (Branch Address & Name) भी बदल जाएगा। इनमें से अगर किसी में भी बदलाव होगा तो ग्राहको को जानकारी दी जाएगी। बैंक ऑफ बड़ौदा ने बताया है कि कस्टमर्स का आईएफएससी कोड और एमआईसीआर कोड (MICR code) भी बदल जाएगा। हालांकि, जब तक बैंक ऑफ बड़ौदा कस्टमर्स को नया आईएफएससी और एमआईसीआर कोड उपलब्ध नहीं कराती है, तब तक वे पुराने कोड से काम चला सकते हैं।

ग्राहकों के लिए क्या है जरूरी बात

देना बैंक और विजया बैंक के ग्राहक डेबिट कार्ड के एक्सपायर होने तक मौजूदा पिन के साथ इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। हालांकि, बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में पहली बार डेबिट कार्ड डालने पर कस्टमर्स को पिन बदलने को कहा जाएगा।


Bank of Baroda, Dena, Vijaya Bank Debit/ATM cards:

डेट एक्सपायर होने के बाद कस्टमर्स को नए डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा। वहीं, सभी तरह की डिजिटल सर्विसेज का लाभ केवल https://www.bobibanking.com. पर उपलब्ध होगा। मोबाइल बैंकिंग का लाभ उठाने के लिए सभी ग्राहकों को बैंक ऑफ बड़ौदा का M-Connect Plus ऐप अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना होगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)