राहुल ने मुखर्जी, देशमुख व हजारिका को भारत रत्न मिलने पर खुशी जताई

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनसंघ विचारक नानाजी देशमुख, असमिया गायक भूपेन हजारिका और पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने पर खुशी जताई और देश व समाज में इनके योगदान को सराहा।

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को इन तीनों हस्तियों को भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की। नानाजी देशमुख व भूपेन हजारिका को यह सम्मान मरणोपरांत मिला है।


राहुल ने ट्वीट कर कहा, “मुझे खुशी है कि भूपेन हजारिका जी और नानाजी देशमुख जी को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया है।”


एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “भारत रत्न से सम्मानित होने पर प्रणव दा को बधाई। कांग्रेस पार्टी को गर्व है कि हमारे अपनों में से एक व्यक्ति की सार्वजनिक सेवा और राष्ट्र निर्माण में उनके अपार योगदान को मान्यता और सम्मान मिला है।”

 

बता दें कि अब तक 45 हस्तियों को भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है और शुक्रवार की घोषणा के बाद यह संख्या 48 हो गई। 2017 में राष्ट्रपति पद से निवृत्त हुए प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न मिलना सभी के लिए चकित करने वाला रहा। राष्ट्रपति के कार्यकाल के दौरान उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अच्छे संबंध थे। उन्होंने ढाई साल नरेंद्र मोदी सरकार के अंतर्गत काम किया था।

मूल रूप से पश्चिम बंगाल से आने वाले मुखर्जी तथा असम के प्रख्यात कवि दिवंगत हजारिका का भारत रत्न के लिए चयन आगामी लोकसभा चुनाव में देश के पूर्वी तथा पूर्वोत्तर हिस्सों में अधिक सीटें जीतने के भाजपा के अभियान के लिहाज से लगता है, जहां नागरिकता संशोधन विधेयक से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए मुसीबतें खड़ी हो गई हैं। मुखर्जी का चयन भी इस बात का संकेत देता है कि लोकसभा चुनाव बाद त्रिशंकु संसद की स्थिति में वह एक बड़ी राजनीतिक भूमिका निभा सकते हैं।


Padma Awards 2019: गौतम गंभीर, प्रभु देवा और कादर खान समेत 112 हस्तियाँ सम्मानित, देखें पूरी लिस्ट

नानाजी देशमुख, भूपेन हजारिका और प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)