संघ प्रमुख ने उठाये सवाल- कोई युद्ध नहीं फिर भी सीमा पर क्यों शहीद हो रहे हैं जवान?

  • Follow Newsd Hindi On  
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने उठाये सवाल- कोई युद्ध नहीं फिर भी सीमा पर क्यों शहीद हो रहे हैं जवान

नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान से मोदी सरकार घिर गयी है। मोहन भागवत ने गुरुवार को कहा कि कोई युद्ध नहीं हो रहा है फिर भी देश की सीमाओं पर सैनिक शहीद हो रहे हैं। आरएसएस प्रमुख ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि ‘हम अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हैं।’

भागवत ने प्रहार समाज जागृति संस्था के रजत जयंती कार्यक्रम के अवसर पर कहा, ‘भारत को आजादी मिलने से पहले देश के लिए जान कुर्बान करने का वक्त था। आजादी के बाद युद्ध के दौरान किसी को सीमा पर जान कुर्बान करनी होती है, लेकिन हमारे देश में इस वक्त कोई युद्ध नहीं है फिर भी सैनिक शहीद हो रहे हैं। क्योंकि हम अपना काम ठीक ढंग से नहीं कर रहे हैं।’


आरएसएस प्रमुख ने कहा, ‘अगर कोई युद्ध नहीं है तो कोई कारण नहीं है कि कोई सैनिक सीमा पर अपनी जान गंवाए। लेकिन ऐसा हो रहा है।’ उन्होंने कहा कि इसे रोकने और देश को महान बनाने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए। भागवत के इस बयान के राजनीतिक अर्थ निकाले जा रहे हैं।


सेना के 50 जवानों को हनी ट्रैप में फंसा रही थी ISI एजेंट, एक जवान गिरफ्तार

भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ जिन्हें पाकिस्तानी राष्ट्रपति अयूब खान करते थे सलाम


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)