दो महिला पुलिसकर्मियों के संघर्ष की कहानी बतायेगी ‘सोनी’

  • Follow Newsd Hindi On  
'Soni' will tell the story of the struggle of two women policemen
नेटफ्लिक्स पर 18 जनवरी को फिल्म ‘सोनी’ रिलीज़ होने वाली है, फिल्म की कहानी दिल्ली पुलिस की दो महिलाओं की हैं, एक गर्ममिजाज है और अपराध रोकने के लिए खुद को खतरे में भी डालने से पीछे नहीं हटती है तो दूसरी हर कदम पर उसका साथ देती है, इनका मिशन महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर लगाम लगाना है, लेकिन एक दिन कुछ ऐसा होता है सोनी की पूरी जिंदगी ही बदल जाती है।
‘सोनी’ बहुत ही गहरे विषय को लेकर बनाई गई है, जिसपर आमतौर पर लोग ध्यान नहीं देते।
 बहुत ही सिंपल और इम्प्रेसिव ढंग से बनायी गई इस फिल्म में सोनी दिल्ली पुलिस में काम करने वाली एक महिला है, जो रोज रात को अपनी टीम के साथ मिशन पर निकलती है और लड़कियों को अपना शिकार बनाने वाले लोगों को सबक सिखाती हैं, सोनी थोड़ी गर्ममिजाज है और बेहूदगी की हद से गुजर जाने वालों पर हाथ उठा देती है और अच्छे से सबक सिखाती है। उसकी सुपरिंटेंडेंट कल्पना उसके साथ मिशन में रहती है और वे आधी रात को इस मिशन को अंजाम देती हैं, लेकिन एक रात नशे में धुत एयरफोर्स ऑफिसर की बदतमीजी सोनी बर्दाश्त नहीं कर पाती और हाथ छोड़ बैठती है जिसके बाद उसके खिलाफ कार्यवाही होती है, लेकिन कल्पना फिर उसका साथ देती है और इसी सब के बीच एक दिन सोनी एक बड़े आदमी के बेटे को सबक सिखा बैठती है, उसके बाद साथी से लेकर सीनियर तक उसके खिलाफ हो जाते हैं, शरारती तत्व उसकी जिंदगी में दखल देने लगते हैं जिसका असर उसकी नौकरी और असल जिंदगी पर पड़ने लगता है।
इस तरह की फिल्में बॉलीवुड में देखने को नहीं मिलती हैं, इसलिए नेटफ्लिक्स की यह पेशकश सराहनीय है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)