World Cup 2019 : अगर रिजर्व डे भी बारिश हुई, तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच का क्या होगा?

  • Follow Newsd Hindi On  

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश ने खलल डाल दी है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाए रखा और तेजी से रन नहीं बनाने दिए। न्यूजीलैंड की पारी के 46.1 ओवर हुए थे तभी बारिश ने दस्तक दे दी। उस समय तक न्यूजीलैंड की टीम ने 5 विकेट पर 211 रन बनाए थे। रॉस टेलर 67 और टॉम लेथम 3 रन बनाकर नाबाद थे। केन विलियमसन ने 67 रन की पारी खेली।

अब मैच में क्या होगा ये कई लोगों का सवाल होगा तो इसका जवाब हम आपको देते हैं। अगर मैच बारिश के कारण नहीं हो पाता है तो रिजर्व डे में मैच खेला जाएगा। आपको बता दें कि विश्व कप में प्लेऑफ मैचों यानी दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व डे आज यानी 10 जुलाई है। अगर बारिश नहीं रुकी और जरूरी ओवर्स पूरे नहीं हुए तो न्यूजीलैंड को रिजर्व डे वाले दिन अपनी पारी 46.1 ओवर में 5 विकेट पर 211 रन से आगे बढानी होगी। यही रिजर्व डे का नियम है।


India vs New Zealand Semi final Match Update: बारिश की वजह से आज खेला जाएगा मैच, 46.1 ओवर से आगे खेलेगी कीवी टीम

गौरतलब है कि अगर आज भी बारिश की वजह से यह मैच नहीं हो पाता है तो इंडिया बिना मैच खेले ही फाइनल में चला जाएगा। भारत लीग चरण में अंक तालिका में शीर्ष पर है। वहीं न्‍यूजीलैंड चौथे नंबर पर रहा है। इंडिया ने लीग स्‍टेज टॉप किया था। उसने 9 में से 7 मैच जीते थे तो वहीं न्‍यूजीलैंड को 9 में से 5 मैचों में ही जीत मिली थी। दिलचस्‍प बात है कि इन दोनों टीमों के बीच लीग दौर का मैच भी बारिश ने धो दिया था।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)