Ind vs SA 1st ODI: धर्मशाला में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विजयी शुरुआत चाहेगा भारत, कब-कहां-कैसे देखें पहला वनडे मैच

  • Follow Newsd Hindi On  
Ind vs SA 1st ODI: धर्मशाला में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विजयी शुरुआत चाहेगा भारत, कब-कहां-कैसे देखें पहला वनडे मैच

IND vs SA 1st ODI Dharmshala: न्यूजीलैंड दौरे पर क्लीन स्वीप होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाले पहले वनडे मैच में विजयी शुरुआत के लिए मैदान पर उतरेगी। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक की कप्तानी में अपनी पिछली वनडे सीरीज में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल की है। दक्षिण अफ्रीका की 2019 विश्व कप के बाद से सभी प्रारूपों में सात सीरीज के बाद यह पहली सीरीज जीत थी।

मेजबान भारत को इस सीरीज में अपने स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। रोहित अभी भी काल्फ इंजुरी से उबरने की कोशिश में जुटे हैं। रोहित को न्यूजीलैंड के साथ हुए टी-20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी। रोहित के न होने से कप्तान विराट कोहली पर बल्लेबाजी में अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी, जो न्यूजीलैंड दौरे पर विफल रहे थे और कोहली की विफलता के कारण ही भारत को वनडे और टेस्ट में कीवी टीम के हाथों मात खानी पड़ी थी।


लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड दौरे पर बेहतरीन फॉर्म में थे। अब उनके पास इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने का मौका होगा।रोहित की गैर मौजूदगी में पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल में से कोई एक शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। धवन को आस्ट्रेलिया के साथ घर में खेली गई वनडे सीरीज के दौरान कंधे में चोट लगी थी।

वह न्यूजीलैंड दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं थे। धवन अब टी-20 विश्व कप से पहले शानदार प्रदर्शन करके टीम में अपनी जगह मजबूत करना चाहेंगे।

वहीं, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार भी काफी लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। हार्दिक को लोवर बैक में दर्द के कारण टीम से हटना पड़ा था। पांच महीने तक मैदान से दूर रहने के बाद हार्दिक सर्जरी के माध्यम से पूरी तरह फिट हुए।


दूसरी तरफ, दक्षिण अफ्रीकी टीम आस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करने के बाद ज्यादा उत्साहित नजर आ रही है। टीम के पास जानेमन मलान, हेनरिक क्लासेन और जॉन जॉन स्मटस के रूप में ऐसे बल्लेबाज हैं, जो आस्ट्रेलिया के बड़े स्कोर कर चुके हैं। गेंदबाजी में उनको कगिसो रबाडा की कमी खलेगी। ऐसे में टीम लुंगी एनगिदी और एनरिक नॉर्जे पर निर्भर रहेगी।

IND vs SA 1st ODI कब और कहां खेला जाना है मैच?

भारत और दक्षिण अफ्रीकाके बीच पहला वनडे मैच गुरुवार (12 मार्च) को खेला जाना है। यह मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

IND vs SA 1st ODI किस समय शुरू होगा मैच?

मैच गुरुवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। दोपहर 1.00 बजे टॉस होगा।

IND vs SA 1st ODI लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकते हैं?

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

IND vs SA 1st ODI लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं। जियो टीवी ऐप पर भी देख सकते हैं। भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के सभी मैच आप Jio TV ऐप पर लाइव देख सकते हैं। जियो टीवी पर तीन वनडे मैच को जियो के यूजर्स देख सकते हैं। इस सीरीज के सभी मैचों की जियो पर एचडी में लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। इन मैच को देखने के लिए जियो यूजर्स के पास प्राइम मेंबरशिप होनी चाहिए। इसके अलावा अपने स्मार्टफोन में जियो टीवी ऐप इंस्टॉल होना चाहिए।

धर्मशाला में कैसा रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

भारत ने धर्मशाला में अब तक चार वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उसने दो जीते और दो हारे हैं। धर्मशाला में तेज पिच है और इससे यहां ज्यादा स्कोर बनने की संभावना है।

मैच पर बारिश का साया, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

धर्मशाला में होने वाले इस मैच पर बारिश का साया है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को यहां बारिश होगी और इसके चलते मैच में खलल पड़ सकती है। बुधवार को भी यहाँ बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार यहां गुरुवार को सुबह तेज बारिश का अनुमान है और दोपहर के बाद बादल छाए रहेंगे। चूंकि यह डे-नाइट मैच है, इसलिए यह दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। वहीं शाम को 5 बजे के करीब तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। वैसे तो इस मैदान पर ड्रेनेज सिस्टम अच्छा है लेकिन यदि बादल छाए रहे तो मैदान को समय रहते सुखा पाना मुश्किल होगा।

टीमें :

भारत : शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मनीष पांडेय, श्रेयष अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, शुभमन गिल।

दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (कप्तान), टेम्बा बवुमा, रासी वैन डेर डूसेन, फाफ डु प्लेसिस, काइल वेरिएने, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, जॉन-जॉन स्मटस, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एनगिदी, लुथो सिपामला, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, एनरिक नॉर्जे, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज।


कोरोनावायरस के कारण गेंद को चमकाना मुश्किल : भुवनेश्वर

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)