Indian Idol 12: उत्तराखंड के पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल के मंच में मचाया धमाल, बप्पी लाहिड़ी से मिली गोल्ड चेन

  • Follow Newsd Hindi On  

Indian Idol 12: देश के नंबर वन रियल्टी सिंगिंग टैलेंट शो इंडियन आइडल (Indian Idol) में उत्तराखंड के चंपावत के पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan)  एक से बढ़कर एक हिट परफॉर्मेंस दे रहे हैं रविवार को भी पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan)  ने बप्पी लहरी (Bappi Laheri)  के ‘किसी नजर को तेरा इंतजार आज भी है’ गजल गाकर महफिल लूट ली जैसे ही हारमोनियम के साथ पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) ने इंडियन आइडल (Indian Idol) के मंच पर किसी नजर को तेरा इंतजार आज भी है शुरू की तो पवनदीप के सुरीले कंठ से यह गीत सुनकर बप्पी लहरी भी अपने आप को नहीं रोक पाए।

 


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pawandeep Rajan (@pawandeeprajan)


बप्पी लाहिड़ी ने कंटेस्टेंट्स के लिए एक खास शर्त रखी कि जो भी कंटेस्टेंट अच्छा परफॉर्म करेगा और उन्हें वह एक गोल्ड की चेन गिफ्ट करेंगे। पवनदीप के टैलंट को देख बप्पी लाहिड़ी उनके फैन हो गए और उन्हें न सिर्फ गोल्ड चेन गिफ्ट में दी बल्कि अपने साथ काम करने का ऑफर भी दिया।

उत्तराखंड के चंपावत के पवनदीप राजन ने इंडियन आईडल के सीजन 12 मई अपनी गायकी के दम पर न सिर्फ देश के सबसे बड़े मंच पर जगह बनाई है बल्कि उत्तराखंड का भी नाम रोशन किया है।

हिमेश रेशमिया ने दिया 10 गानों का ऑफर

बप्पी लाहिड़ी के अलावा ‘इंडियन आइडल 12’ के जज और म्यूजिक कंपोजर-सिंगर हिमेश रेशमिया भी पवनदीप की तारीफ करते हैं और उन्हें अपने साथ 10 गानों का ऑफर देते हैं। बता दें कि पवनदीप अपनी दमदार आवाज और कई सारे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स प्ले करने के कारण जजों से तारीफ पा चुके हैं और उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन भी मिल चुका है। वह गिटार, पियानो, ढोलक, तबला और ड्रम भी बजा लेते हैं।

इंडियन आईडल सीजन 12 के रविवार को पवनदीप राजन की रॉकस्टार के बाद गजल की परफॉर्मेंस ने बप्पी लहरी को भी अपना दीवाना बना दिया और उन्होंने खुश होकर पवनदीप राजन को गोल्डन चेन दी। पवनदीप की एक के बाद एक बढ़कर परफॉर्मेंस को देख उत्तराखंड के लोग उन्हें इंडियन आइडल के विनर के तौर पर देख रहे हैं।

 

कौन है पवनदीप राजन?

जानकारी के मुताबिक, पवनदीप उत्तराखंड के रहने वाले हैं और उन्होंने 2015 में रियलिटी शो ‘वॉइस इंडिया सीजन 1’ भी जीता था। वह म्यूजिक डायरेक्टर भी हैं और कई मराठी फिल्मों में म्यूजिक दे चुके हैं। कई पहाड़ी फिल्मों में भी वह म्यूजिक दे चुके हैं। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, पवनदीप ने इंडिया ही नहीं बल्कि विदेश में भी कई म्यूजिक कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया है। इतनी से उम्र में ही ऐसी बड़ी उपलब्धियों के कारण उत्तराखंड सरकार ने पवनदीप राजन को ‘Youth Ambassador of Uttarakhand’ के खिताब से भी सम्मानित किया था।

 

 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)