19 जुलाई से भारतीय रेल ने रद्द कीं 12 ट्रेनें, कुछ का बदला रूट, देखें पूरी लिस्‍ट

  • Follow Newsd Hindi On  

अगर आप भी रेल यात्री हैं और रोजाना दिल्ली और आस-पास के इलाकों में पहुंचने के लिए ट्रेन का सहारा लेते हैं, तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है।  आपको बता दें कि भारतीय रेल ने तिलक ब्रिज (Tilak Bridge) रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग काम के कारण दिल्ली-पलवल-आगरा (Delhi-Palwal-Agra) रूट पर शुक्रवार से 21 जुलाई तक 12 ईएमयू ट्रेनें रद्द कर दी हैं। रेलवे की जानकारी के अनुसार, 64053-पलवल-गाजियाबाद ईएमयू (EMU) 19 से 21 जुलाई तक रद्द रहेगी।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  •  64491-64492-पलवल-नई दिल्ली
  • 64493-64494-निजामुद्दीन-पलवल ईएमयू
  • 64569-64570-कोसी कलां-निजामुदद्दीन ईएमयू
  • 64071-बल्लभगढ़-शकूरबस्ती ईएमयू और 64075-64077
  • 64078-64080-पलवल-नई दिल्ली ईएमयू

इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रेलवे ने कुछ ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया है। इनमें गाजियाबाद-कोसी ईएमयू 20 जुलाई को साहिबाबाद-निजामुद्दीन होते हुए गाजियाबाद जाएगी। वहीं मथुरा-गाजियाबाद साहिबाबाद निजामुद्दीन होते हुए गाजियाबाद जाएगी। पलवल-कुरुक्षेत्र निजामुद्दीन तक जाएगी और पलवल-गाजियाबाद निजामुद्दीन से साहिबाबाद होकर गाजियाबाद जाएगी। साथ ही पलवल-नई दिल्ली टूंडला ईएमयू पलवल से चलकर साहिबाबाद, निजामुद्दीन होते हुए टूंडला जाएगी।


आपको जानकर हैरानी होगी कि इंडियन रेलवे रोजाना लगभग 12,600 रेलगाड़ियों का परिचालन करता है। इसमें रोजाना लगभग 2.3 करोड़ यात्री सफर करते हैं। भारतीय रेलवे की ओर से देश के विभिन्न हिस्सों में समय-समय पर पटरियों व रेलवे के अन्य ढांचागत व्यवस्था में सुधार के लिए कई बार ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाते हैं। इस कारण रेलगाड़ियों के बेहतर परिचालन के लिए रेलगाड़ियों को रद्द करना पड़ता है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)