International Yoga Day 2020: योग कर आप भी जीत सकते हैं लाखों का ईनाम, जानें कैसे

  • Follow Newsd Hindi On  
International Yoga Day contest goes online check details

हर साल 21 जून को अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2020) मनाया जाता है। दुनिया भर के लोग योग दिवस पर योग करते हैं। लेकिन इस साल कोरोनावायरस के कारण हालात बिलकुल अलग हैं। ऐसे में सरकार ने इस साल योग दिवस को डिजिटल तरीके से मानने का ऐलान किया है।

इसलिए इस बार सरकार (Government) ने लोगों का उत्‍साह बढ़ाने के लिए #mylifemyyoga अभियान (Campaign) शुरू किया है। इसके तहत शुरू किया गया #mylifemyyoga अभियान (My Life My Yoga Campaign) लोगों को मालामाल भी बना सकता है।


योग दिवस पर इस बार एक खास प्रतियोगिता (Competition) आयोजित की जा रही है, जि‍समें कोई भी आम जन घर बैठे लाखों रुपये का इनाम जीत सकता है। इसे आयुष मंत्रालय (Ministry of AYUSH)और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद ने मिलकर शुरू कि‍या है।

दरअसल यह एक वीडियो ब्‍लॉग प्रतियोगिता (Video Blogging Contest) है। अगर आप भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आपको 21 जून (June) यानी योग दिवस (Yoga Day) तक अपनी वीडियो प्रतियोगिता (Video Contest) के लिए भेजनी होगी।

इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के वीडियो के लिए अलग-अलग इनाम दिए जाएंगे. राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे। इसी तरह भारत को छोड़कर अन्य देशों से आने वाले वीडियो में से सबसे अच्छे वीडियो को चुनकर सम्मानित किया जाएगा<


प्रथम पुरस्कार विजेता (First Prize Winner) को 1 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार पाने वाले को 50 हजार रुपये और तीसरा स्थान पाने वाले को 25,000 रुपये नकद दिए जाएंगे। आपका योग करते हुए वीडियो (Video) केवल तीन मिनट का होना चाहिए।

यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम या ट्विटर अकाउंट पर अपलोड होना चाहिए और इसमें आयुष मंत्रालय के फेसबुक पेज को लिंक करना होगा। इस वीडियो लिंक को आपको innovate.mygov.in पर साझा करना होगा।

 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)