IPL 2020: कल से शुरू होने जा रहा है आईपीएल, मैच का बदल गया है समय; जानें बदलाव

  • Follow Newsd Hindi On  
rajasthan vs chennai 2020 ipl match preview

IPL 2020: कई रुकावटों के बाद कल यानी 19 सितंबर से आईपीएल 2020 (IPL 2020) अब शुरू होने वाला है। शनिवार को आईपीएल का पहला मैच होने वाला है। ये मैच उन्हीं दो टीमों के खिलाफ है जिसने पिछले सीजन का फाइनल मैच खेला था यानी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai SuperKings)। इन दो टीमों के फैंस सबसे ज्यादा हैं।

पिछले सीजन के फाइनल में मुंबई ने चेन्नई को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया था। अब एक बार फिर ये दोनों टीमें आईपीएल 13 (IPL 13) के पहले ही मैच में आमने सामने होंगी। इस सीजन का पहला मैच ही रोमांच से भरा होगा। दर्शकों को इसका बेसब्री से इंतजार है।


बता दें कि कोरोना वायरस के चलते इस बार का आईपीएल काफी देर से हो रहा है। इस बार का आईपीएल यूएई में होने जा रहा है। पहले आईपीएल की डेट 29 मार्च रखी गई थी। बाद में इसे अप्रैल में 15 तारीख तक के लिए टाल दिया गया था। फिर अनिश्‍चितकाल के लिए टाल दिया गया था।

इस साल मैच तीन जगहों पर होंगे। दुबई, अबुधाबी और शारजाह। दुबई में 24 मैच होंगे। अबुधाबी में 20 और शारजाह में 12 मैच खेले जाएंगे। इस साल यूएई में हो रहे आईपीएल के सारे मैच साढ़े सात बजे से होंगे। इस इस साल कुल 10 डबल हेडर मैच होंगे। एक दिन में दो मैच। ऐसे मैच शनिवार और रविवार को खेले जाएंगे।

पहला डबल हेडर मैच तीन अक्टूबर को होगा। इस दिन पहला मैच आबुधाबी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दिन का दूसरा मैच शारजाह में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा। चार तारीख को भी दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच शारजाह में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा। दूसरा मैच दुबई में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इसके बाद 10 अक्टूबर, 11 अक्टूबर, 17 अक्टूबर, 18 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 25 अक्टूबर, 31 अक्टूबर और एक नवंबर को डबल हेडर खेले जाएंगे।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)