IPL 2020, Match, KXIPvsRCB: आईपीएल में आज पंजाब और बैंगलोर के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

  • Follow Newsd Hindi On  
Royal Challengers Bangalore won the toss decided to bowl

IPL 2020, Match, KXIPvsRCB: आईपीएल में आज किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। इस मैच में जहाँ एक तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस मैच को जीतकर अपने विजयी आगाज को जारी रखना चाहेगी। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल 2020 में पहली जीत के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी।

विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम आरसीबी ने अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। वहीं, पंजाब को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के सामने उनके पूर्व कप्तान विराट कोहली होंगे। राहुल इससे पहले  आरसीबी की ओर से खेलते थे।


संतुलित दिख रही है पंजाब की टीम

पंजाब की टीम में केएल राहुल, गेल और मयंकजैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं। वहीं टीम के पास मैक्सवेल जैसा दमदार ऑलराउडंर भी मौजूद है। जिनसे पार पाना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं है। हालाँकि वो पहले मैच में कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं, लेकिन उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी वाकिफ है।

मैक्सवेल किंग्स इलेवन पंजाब के मध्यक्रम को भी स्थिरता देंगे। इसके अलावा मोहम्मद शमी के पिछले मैच को देखें तो वो भी टीम के प्रमुख गेंदबाज होंगे। वहीं शमी के अलावा पंजाब की टीम में इशान पोरेल, शेल्डन कोट्रेल  शामिल हैं। वहीं इंग्लैंड टीम के आलराउडंर  क्रिस जॉडर्न भी बढ़िया खिलाड़ी है।

पिछले सीजन से बेहतर दिखी विराट की टीम


कोहली, एबी डीविलियर्स जैसे दिग्गज और विस्फोटक बल्लेबाज आरसीबी की सबसे बड़ी मजबूती है। लेकिन डेथ ओवर गेंदबाजी अभी भी कोहली के लिए सिरदर्द बना हुआ है। हैदराबाद के खिलाफ धमाकेदार जीत से आईपीएल 2020 का आगाज करने वाली आरसीबी के पास इस सीजन में मॉरिस और आरोन फिंच के रूप में टीम के पास दो मैच विनर भी उपलब्ध हैं।

आरसीबी ने क्रिस मॉरिस पर दस करोड़ रूपये खर्च किए और प्रबंधन को डेथ ओवर्स में उनसे कसी हुई गेंदबाजी के अलावा निचले क्रम पर आक्रामक बल्लेबाजी की उम्मीद होगी। इस टीम में युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर के रूप में कमाल के स्पिनर मौजूद हैं। तेज गेंदबाजों में मॉरिस, डेल स्टेन, नवदीप सैनी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज हैं।

हेड टू हेड

इन दोनों टीमों के बीच अब तक 24 मैच हुए हैं। दोनों ने 12-12 मैच जीते हैं। पिछले दो सीजन से पंजाब की टीम आरसीबी के खिलाफ मैच जीतने में नाकाम रही है। राहुल अपनी कप्तानी में हार के इस क्रम को तोड़ना चाहेंगे। इस मैच में राहुल और कोहली अपना जलवा दिखाना चाहेंगे।

पिछले मैच में मिली हार के बाद पंजाब की टीम इस मैच में कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है। उसने पिछले मैच में क्रिस गेल और मुजीब उर रहमान को बाहर रखा था। इस मुकाबले में दोनों धुरंधर खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। ऐसे में निकोलस पूरन को गेल के लिए जगह छोड़नी होगी।

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

किंग्स इलेवन पंजाब का संभावित प्लेइंग XI:

केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, मनदीप सिंह, सरफराज खान, कृष्णप्पा गौतम, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान.

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- 

विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पड्डीकल, आरोन फिंच, एबी डिविलियर्स, मोईन अली, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल.

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)