क्या FaceApp से आपकी प्राइवेसी को खतरा है? सर्वर से इस तरह डिलीट करा सकते हैं अपना डेटा

  • Follow Newsd Hindi On  
क्या FaceApp से आपकी प्राइवेसी को खतरा है? सर्वर से इस तरह डिलीट करा सकते हैं अपना डेटा

सोशल मीडिया पर आजकल लोगों पर बूढ़ा दिखने का बुखार चढ़ा है। लोग बिना लाग-लपेट के अपनी बूढ़ी तस्वीरें धड़ल्ले से शेयर किए जा रहे हैं। कुल मिलाकर FaceApp और इसका ओल्ड एज फिल्टर पूरी तरह से वायरल हो चुका है। लेकिन, फेसऐप (FaceApp) की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता की वजह से इसका इस्तेमाल करने वाले लोगों के डेटा और प्राइवेसी (User’s data and privacy)  को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। लोग दो खेमों में बंट चुके हैं। एक खेमा कह रहा है कि इस ऐप से किसी तरह का नुकसान नहीं है, जबकि दूसरे खेमे के लोग कह रहे हैं कि यूजर्स की प्राइवेसी के लिहाज से ये ऐप बड़ा खतरा है।

इस ऐप का इस्तेमाल कर लोग दिख रहे बूढ़े, सोशल मीडिया पर छाया #FaceAppChallenge

लोग FaceApp की प्राइवेसी पॉलिसी पर सवाल उठा रहे हैं। क्योंकि इस ऐप को इस्तेमाल करने की शर्तें प्राइवेसी के लिए बेहद ही गंभीर खतरा हैं। कारण ये कि इस ऐप को यूज़ करने के लिए जो भी फोटो इस्तेमाल किए जाते हैं वह सीधे फेसऐप के क्लाउड पर स्टोर होते हैं। फेसऐप का कहना है कि वह सिर्फ उन्हीं फोटो को क्लाउड पर स्टोर करता है जो फिल्टर के लिए अपलोड किए जाते हैं। इसके अलावा वह फोन के स्टोरेज में मौजूद दूसरी तस्वीरों को क्लाउड पर प्रोसेस नहीं करता।


क्या है फेसऐप को इस्तेमाल करने की शर्त?

फेसऐप (FaceApp) को जब आप इस्तेमाल करते हैं तो उसे आपकी तस्वीर किसी भी पर्पस के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति मिल जाती है। इसकी पॉलिसी ये साफ कहती है कि यूजर की फोटोज और डेटा कंपनी के पास रहेगी और इसे विज्ञापन के लिए नहीं बेचा जाएगा। हालांकि यहां ये भी कहा गया है कि अगर इस ग्रुप की कंपनी को इसकी जरूरत पड़े तो वो यूजर का डेटा यूज कर सकती है। यानी फेसऐप (FaceApp) किसी भी तस्वीर या डेटा का इस्तेमाल अपने बिजनेस के लिए कर सकता है।

FaceApp के फाउंडर ने क्या कहा?

FaceApp एक रशियन ऐप है और 2017 से ही प्ले स्टोर पर डाउनलोड किए जाने के लिए उपलब्ध है। लेकिन पिछले दिनों ये एकाएक ट्रेंड में आ गया और करोड़ों बार डाउनलोड किया जा चुका है। अभी आलम ये है कि ये ऐप क्रैश कर रहा है और कहीं लोग इसे यूज भी नहीं कर पा रहे हैं। गूगल प्ले स्टोर से लेकर ऐपल ऐप स्टोर में FaceApp फ्री कैटिगरी में नंबर-1 पर बना हुआ है।

इतने बूढ़े लुक में नजर आये अमिताभ बच्चन, कि मुश्किल हुआ पहचानना


हालाँकि इस एप की प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर उठते सवालों पर इसके फाउंडर ने कहा है कि इससे यूजर्स को प्राइवेसी का कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा है कि कंपनी यूजर डेटा किसी थर्ड पार्टी को सेल नहीं करती है। अगर यूजर चाहें तो फेस ऐप से अपना डेटा डिलीट भी करा सकते हैं। कंपनी ने ये साफ कर दिया है कि यूजर का डेटा सेफ है और भले ही ये ऐप रूस का है, लेकिन डेटा रूस नहीं जाता है।

FaceApp से कैसे डिलीट करें अपना डेटा?

अगर आपने देखादेखी या उत्साह में आकर FaceApp डाउनलोड किया और अब आपको लगता है कि कुछ गड़बड़ झाला है तो FaceApp से अपना डेटा डिलीट भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस ऐप की सेटिंग्स में जाना है। यहां सपोर्ट का विकल्प मौजूद है। इसके बाद Report a bug पर क्लिक करें। यहां आप सबजेक्ट लाइन में Privacy लिख कर अपनी क्वेरी सेंड कर सकते हैं।


Facebook का सर्वर डाउन होने से हुआ ये बड़ा खुलासा, जानें कैसे होती हैं आपकी फोटोज स्टोर

सावधान! आपके बेडरूम की पर्सनल बातें सुन रहे Google के कॉन्ट्रैक्टर्स

Tiktok और Helo पर लग सकता है बैन, आरएसएस से जुड़े संगठन की शिकायत के बाद सरकार ने भेजा नोटिस

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)