..जब पॉल मैकार्टनी लंदन में लूटे गए थे

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 3 सितम्बर (आईएएनएस)| बीटल्स बैंड के दिग्गज गायक रहे पॉल मैकार्टनी का कहना है कि इंग्लैंड में पले-बढ़े होने और लंदन में चाकू की नोंक पर लूट का शिकार होने के बाद उन्होंने बचपन के इस कड़वे अनुभव का इस्तेमाल अपने पोते को सहज महसूस कराने में किया। ‘द टाइम्स’ को दिए एक साक्षात्कार में मैकार्टनी ने कहा कि उनके एक पोते के साथ लंदन में लूटपाट हुई।

उन्होंने कहा, “लंदन में मेरे एक पोते को लूट लिया गया और उसका फोन छीन लिया गया। इससे मुझे अपने बचपन के दिनों की याद आ गई, जब मुझे लिवरपूल में लूटा गया था, तो मैं उससे इस बारे में बात कर सका।”


उन्होंने कहा कि उनके पोते को लग रहा था कि लूट-पाट करने वाले शख्स को घूंसा मारना चाहिए था। वापस आने के बाद वह खुद को कायर महसूस कर रहा था। गायक ने कहा कि मैंने उसे समझाया कि उसके पास चाकू था और वह उससे तुम्हें नुकसान भी पहुंचा सकता था। आजकल माहौल भयावह है।

मैकाटर्नी ने अपने पोते को इस घटना से उबरने में मदद के लिए अपने निजी अनुभव साझा किए।

उन्होंने कहा, “जब मैं छोटा था और उसी की उम्र का था, तो चार लड़कों ने मेरी घड़ी छीन ली थी। वे मुझसे उम्र में बड़े थे और मुझे भी वैसा ही महसूस हुआ था जैसा मेरे पोते को हो रही है।”


77 वर्षीय मैकाटर्नी ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि सड़कों पर हिंसा पुराने जमाने के मुकाबले अब ज्यादा भयावह है।

उन्होंने कहा, “हर पीढ़ी के लिए अपनी तरह के खतरे होते हैं। इसलिए आप इससे उबर जाएं और उनके प्रति उदार बनें और उन्हें जीवन में अच्छी चीजें दिखाने की कोशिश करें।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)