झारखंड: धनबाद स्टेशन पर बच्चा चोर गिरोह के 4 अपराधियों को RPF ने पकड़ा

  • Follow Newsd Hindi On  
झारखंड: धनबाद स्टेशन पर बच्चा चोर गिरोह के 4 अपराधियों को RPF ने पकड़ा

उत्तर भारत में दहशत का पर्याय बन चुके बच्चा चोरी के मामले में सोमवार को झारखंड आरपीएफ को बड़ी कामयाबी हासिल हुई। आरपीएफ ने बच्चों को चुराकर दूसरे शहरों में उनकी किडनी बेचने वाले गिरोह के 4 अपराधियों को सोमवार को धनबाद रेलवे स्टेशन पर दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध भी कबूल लिया है। उन्होंने झारखंड के तिलैया और बिहार के गया के डॉक्टर की मदद से किडनी निकालने की बात भी स्वीकारी है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके गिरोह में 14 लोग और हैं। आरपीएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें रेल पुलिस के हवाले कर दिया।

दरअसल सोमवार को अजमेर से सियालदह जा रही अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस में एक महिला यात्री के बच्चे को चुराकर गिरोह के सदस्य भाग रहे थे। हल्ला करने पर यात्रियों ने उस अपराधी को पकड़ लिया और ट्रेन के धनबाद पहुंचने पर अपराधी को आरपीएफ के हवाले कर दिया गया। पूछताछ में उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किये। उसकी निशानदेही पर ही जम्मूतवी से कोलकाता जा रही ट्रेन जब धनबाद स्टेशन पहुंची तब उसमें से भी गिरोह के 3 अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अपराधी बच्चों को चुराकर उन्हें अलग-अलग शहरों में ले जाते थे। वहां डॉक्टरों की मिलीभगत से उन बच्चों की किडनी निकाल ली जाती थी। सभी अपराधी बिहार के गया जिले के बेला, निलहरी के रहने वाले हैं।


वहीं इस मामले पर आरपीएफ धनबाद रेल मंडल के सहायक कमांडेंट बीपी सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बच्चों के किडनी निकाल लेने की वारदात की सूचना मिल रही थी। आज सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई की गई। झारखंड और बिहार के साथ अन्य राज्यों में भी इनका नेटवर्क हो सकता है। गिरोह में डॉक्टर भी शामिल हैं। मामले को जीआरपी को हैंडओवर किया गया है। जांच में कई चाैंकाने वाले तथ्य उजागर हो सकते हैं।

ऐसे चुराते हैं बच्चे

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों के अनुसार उनके पास एक पाउडर होता है, जिसे वो बच्चे को सुंघा देते हैं। इससे बच्चा बेहोश हो जाता है। बच्चे को मोड़कर किसी बैग में रखते हैं और लेकर निकल जाते हैं।


UP: अफवाहों का शिकार समाज, बच्चा चोरी के शक में 2 की पीट-पीटकर हत्या


UP: ‘बच्चा चोरी’ की अफवाह फैलाने और हमला करने वालों पर सरकार सख्त, लगेगी रासुका

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)