JDU के मोदी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने पर नीतीश कुमार के करीबी नेता ने कही ये बात

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar's new DGP to be decided soon names of these 12 shortlisted officers

बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ सरकार चला रही जनता दल (यूनाइटेड) के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने के फैसले के बाद जद (यू) नेता राम चंद्र प्रसाद सिंह उर्फ आर.सी.पी. सिंह ने कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों को निराश नहीं होने की अपील की है।

जद (यू) महासचिव सिंह ने शुक्रवार को अपने फेसबुक वॉल पर बधाई भेजने वाले कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों को बधाई के लिए धन्यवाद देते हुए लिखा, “आपका स्नेह, विश्वास और सहयोग ही मेरा एकमात्र संबल है। पार्टी के कार्यकर्ताओं को मेरे मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं बन पाने के लिए निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है। जीवन एक निरंतर चलते रहने की प्रक्रिया है तथा और भी कई अवसर आते रहेंगे, मंजिलें आती रहेंगी।”


उन्होंने लोगों से अपील करते हुए आगे लिखा, “हमें निराश होने के बजाय और भी अधिक ऊर्जा के साथ पार्टी एवं संगठन को मजबूत करना है और पार्टी को पूरी मजबूती के साथ अपनी सेवाएं देते हुए नए मुकाम पर पहुंचाना है।”

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को जद (यू) के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की चर्चा चल रही थी, उसमें सबसे आगे नाम आऱ सी़ पी सिंह का था। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई भी देनी शुरू कर दी थी।

बाद में हालांकि शपथ ग्रहण समारोह के पहले जद (यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पार्टी के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने की घोषणा करते हुए कहा था कि मोदीनीत मंत्रालय में शामिल होने के लिए भाजपा की पेशकश ‘प्रतीकात्मक प्रतिनिधित्व’ है, जो जद (यू) को स्वीकार नहीं। लेकिन, उन्होंने दोहराया कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा बनी रहेगी।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)