तीन तलाक बिल पर NDA को नहीं मिलेगा JDU का साथ, कहा- आम सहमति के लिए नहीं हुआ विमर्श

  • Follow Newsd Hindi On  
तीन तलाक बिल पर NDA को नहीं मिलेगा JDU का साथ, कहा- आम सहमति के लिए नहीं हुआ विमर्श

NDA में भाजपा व जदयू के बीच तीन तलाक बिल पर मतभेद फिर गहराता दिख रहा है। पीएम मोदी कई बार इस बिल को पास कराने की प्रतिबद्धता जाहिर कर चुके हैं। इसमें कोई चूक न हो इसके लिए भाजपा ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर सदन में रहने को कहा है। लेकिन असल पेंच फंसा है एनडीए में शामिल जेडीयू को लेकर। दरअसल पार्टी इस बिल का लोकसभा में विरोध करेगी।

भाजपा ने अपने सांसदों को जारी किया व्हिप

मोदी सरकार ने वर्तमान लोकसभा के पहले सत्र के पहले ही दिन तीन तलाक विधेयक का मसौदा पेश कर इसके प्रति अपनी गंभीरता जाहिर कर दी थी। विधेयक को आज लोकसभा में पेश किया जा रहा है। विधेयक को लेकर भाजपा ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर दिया है।


जदयू करेगा बिल का विरोध

लेकिन NDA में भाजपा का सहयोगी दल जदयू इसके विरोध में उतर आया है। जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि भाजपा विधेयक पेश करने के पहले को इस मुद्दे पर सबको बिठाकर बात करनी चाहिए थी। NDA में अन्‍य दलों से इस मुद्दे पर आम सहमति बनाने के लिए विमर्श नहीं किया गया। संजय सिंह ने कहा कि हर पार्टी का अपना एजेंडा होता है। जदयू और भाजपा के भी अपने-अपने एजेंडे हैं।

पहले से स्‍टैंड साफ कर चुका जेडीयू

गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब जदयू ने इस तरह का स्टैंड लिया है। जदयू इस मुद्दे पर अपना यह स्टैंड पहले ही साफ कर चुका है कि वह मौजूदा स्वरूप में इस विधेयक का समर्थन नहीं करेगा। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार लॉ कमीशन को पहले बता चुके हैं कि यह संवेदनशील मामला है, जिसपर आम सहमति जरूरी है।


बिहार : भाजपा सांसद ने खोला मोर्चा, कहा- स्वार्थ के लिए है भाजपा-जदयू गठबंधन, अकेले चुनाव लड़े BJP


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)