झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली: 10 जनवरी से पहले बज सकती है विधानसभा चुनाव की डुगडुगी

रांची| झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। इस चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर है। दूसरे चरण में विधानसभा की 20 सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान होंगे। अधिसूचना में कहा गया है कि झारखंड की मौजूदा विधानसभा पां जनवरी, 2020 तक जारी रहेगी।

राज्य की 81 विधानसभा सीटों पर पांच चरणों में चुनाव होंगे। इसकी शुरुआत 30 नवंबर से होगी और परिणाम की घोषणा 23 दिसंबर को होगी।


दूसरे चरण में जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होना है, उसमें बहरागोड़ा, घाटशिला (एसटी), पोटका (एसटी), जुगसलाई (एससी), जमशेदपुर पूर्व, जमशेदपुर पश्चिम, सरायकेला (एसटी), चाईबासा (एसटी), मझगांव (एसटी), जगन्नाथपुर ( एसटी), मनोहरपुर (एसटी), चक्रधरपुर (एसटी), खरसावां (एसटी), तमार (एसटी), तोरपा (एसटी), खूंटी (एसटी), मंडार (एसटी), सिसई (एसटी), सिमडेगा (एसटी) और कोलेबिरा (एसटी) शामिल हैं।

दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों की नाम वापसी की अंतिम तिथि 21 नवंबर है।


झारखंड चुनावः बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 10 मौजूदा विधायकों का कटा टिकट


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)