झारखंड चुनावः बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 10 मौजूदा विधायकों का कटा टिकट

  • Follow Newsd Hindi On  
झारखंड चुनावः बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 10 मौजूदा विधायकों का कटा टिकट

Jharkhand Assembly Election 2019: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। रविवार को बीजेपी ने 81 विधानसभा सीटों में से 52 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने 30 मौजूदा विधायकों को टिकट दिए हैं, जबकि 10 विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं। मुख्यमंत्री रघुबर दास जमशेदपुर पूर्व से चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे।

गौरतलब है कि झारखंड में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर अभी सहमति नहीं बन सकी है। बीजेपी को अपने सहयोगियों आजसू और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के साथ भी सीटों का बंटवारा करना है। रिपोर्ट के मुताबिक़, आजसू एक दर्जन से अधिक सीटें मांग रही है तो राम विलास पासवान की पार्टी लोजपा आधा दर्जन सीटों पर दावा ठोक रही है। गुरुवार को बीजेपी के शीर्ष नेताओं के स्तर से हुई बैठकों में सीटों के बंटवारे पर चर्चा हो चुकी है। लेकिन इस पर अंतिम फैसला नहीं हो सका है।


देखें बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट

झारखंड चुनावः बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 10 मौजूदा विधायकों का कटा टिकट

झारखंड चुनावः बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 10 मौजूदा विधायकों का कटा टिकट

बता दें, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम माथुर के दिल्ली स्थित आवास पर बीते गुरुवार को झारखंड कोर कमेटी की बैठक हुई थी। इसके बाद देर रात तक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के आवास पर भी बाद में मुख्यमंत्री रघुबर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा जैसे नेताओं की मौजूदगी में बैठकों का दौर चला। माना जा रहा है कि इन दोनों बैठकों में सीटों के बंटवारे और उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई थी।


पांच चरणों में होंगे झारखंड चुनाव

ज्ञात हो कि झारखंड में पांच चरणों में विधानसभा के चुनाव होंगे। पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को होगा। इसके बाद 7 दिसंबर को दूसरे, 12 दिसंबर को तीसरे चरण के तहत वोटिंग होगी। वहीं, चौथे चरण की वोटिंग 16 दिसंबर को जबकि 20 दिसंबर को पांचवें चरण की वोटिंग होगी। झारखंड के 19 जिले नक्सल प्रभावित हैं, जिनमें 67 सीटें नक्सल प्रभावित हैं।


झारखंड चुनाव : विपक्षी महागठबंधन ने सीट बंटवारे की घोषणा की, सोरेन होंगे ‘चेहरा’

झारखंड विधानसभा चुनाव: महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर बनी सहमति, जानें किसके खाते में गई कितनी सीट

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)