झारखंड: चुटूपालू घाटी में बड़ा हादसा, 9 गाड़ियां आपस में टकराईं, 5 लोगों की माैत

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, 5 की मौत

झारखंड के रांची-रामगढ़ राेड पर चुटूपालू घाटी में बुधवार शाम 9 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में 5 लाेगाें की माैत हाे गई वहीं 20 से अधिक लाेग घायल हो गए। मृतकाें की पहचान नहीं हाे पाई है। सभी गाड़ियां रांची से रामगढ़ की ओर जा रहीं थीं।

चुटूपालू घाटी में बुधवार की शाम छह बजे बेकाबू गैस टैंकर ने पांच वाहनों को धक्का मार दिया। इस हादसे में चार लोगों की मौत टैंकर से दब जाने के कारण हो गयी। वहीं, एक की मौत रामगढ़ सदर अस्पताल में हो गयी। 20 से अधिक लोग घायल हैं जिनमें सात की स्थिति गंभीर है। मृतकों की शिनाख्त देर रात तक नहीं हो सकी थी।


टैंकर के नियंत्रण खोने से हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर से एचपी गैस खाली कर टैंकर चालक रामगढ़ की ओर लौट रहा था। घाटी में उसने नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित टैंकर की चपेट में पांच वाहन (एक ट्रेकर, दो टेंपो, स्वीफ्ट कार, डस्टर)  आ गये। दुर्घटना देख टैंकर के पीछे से आ रहे दो और आगे से आ रहे एक ट्रेलर चालक ने अचानक ब्रेक मार दिया, जिससे तीनों ट्रेलर डिवाइडर पर चढ़ गया। घटना की सूचना मिलते ही  रामगढ़ थाना की पुलिस व एनएचआइ की टीम एंबुलेंस सेकर घटनास्थल पर पहुंची।

एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर ने बताया कि अभी तक किसी भी मृतकों की पहचान नहीं पाई है। कुल पांच लोगों की मौत हुई है। सभी घायलों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया है।


झारखंड के इस माओवादी नेता पर है 1 करोड़ का इनाम


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)