झारखंड: AIMIM कार्यकर्ता सम्मेलन के पोस्टर में ओवैसी के चेहरे पर पोती कालिख

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar Polls 2020: बिहार विधानसभा चुनाव में AIMIM को मिली ऐतिहासिक सफलता

झारखंड की राजधानी रांची में AIMIM के पोस्टर पर लगे पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के चेहरे पर कालिख पोत दी गई। AIMIM प्रमुख आज रांची के बरियातू मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं। कार्यक्रम को लेकर शहर भर में पोस्टर लगे हैं। बाद में पुलिस ने उस पोस्टर को हटा दिया।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के पोस्‍टर में चेहरे पर कालिख पोत दी गई है। यह पोस्टर राजधानी के कचहरी चौक पर लगा हुआ था। झारखंड की राजधानी रांची के बरियातू मैदान में ओवैसी एक सभा को संबोधित करने पहुंचे हैं। यहां सभा स्‍थल के समीप लगे होर्डिंग में ओवैसी के चेहरे पर किसी ने कालिख पोतकर शरार‍त कर दी। इसकी खबर जब ओवैसी समर्थकों को लगी तो वो हंगामा करने लगे। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने बाद में उस पोस्टर को हटा दिया।


गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर ओवैसी राज्य के दौरे पर हैं। उनकी पार्टी  झारखंड पार्टी सहित अन्य दलों के साथ मिल कर विधानसभा में चुनाव में कई सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी। इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने मॉब लिंचिंग में मारे गए सरायकेला के तबरेज अंसारी की पत्‍नी शाहिस्‍ता परवीन और उसके परिजनों से मुलाकात की।


अब बिहार में पैर पसारने की तैयारी में असदुद्दीन ओवैसी, सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी AIMIM


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)