जुनैद खान ने कोहली को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, 8 साल पुराना किस्सा भी दिलाया याद

  • Follow Newsd Hindi On  
Junaid Khan told Kohli the world's best batsman

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। लेकिन आए दिनों इस बात पर बहस होती रहती है कि क्या वाकई कोहली मौजूदा दौर में सभी बल्लेबाजों से ज्यादा काबिल है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उनका 50 से ज्यादा का औसत उनकी काबिलियत की गवाही के लिए काफी है।

आज विराट ने अपनी लगन और मेहनत के दम पर वो मुकाम पाया है जो हर एक क्रिकेटर का एक सपना होता है। वर्ल्ड क्रिकेट में कई ऐसे बेहतरीन गेदबाज हैं जिनकी विराट कोहली ने बखूबी सामना है। लेकिन एक ऐसा बॉलर भी है जिनके खिलाफ शुरुआत में विराट काफी नर्वस रहे थे और जिसने वनडे सीरीज के हर मैच में विराट को पवेलियन की राह दिखाई थी।


हम यहां बात कर रहे हैं पाकिस्तान (Pakistan) के तेज गेंदबाज जुनैद खान (Junaid Khan) की। जिनके खिलाफ पहली बार बल्लेबाजी के दौरान विराट काफी नर्वस रहे थे। साल 2012-13 में पाकिस्तानी टीम ने बाइलेटरल सीरीज खेलने के लिए आखिरी बार भारत दौरा किया था। इसके बाद भारत और पाकिस्तान की भिंडत सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में ही देखने को मिली।

इस दौरान दोनों देशों के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला नहीं चला था। ये सीरीज पाकिस्तान ने 2-1 के अंतर से अपने नाम की थी। इस सीरीज में विराट के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकल सके थे। इस पूरी सीरीज में पाकिस्तान के बांए हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद खान ने विराट को काफी तंग किया था।

8 साल पहले उसी वाकये को याद करते हुए जुनैद खान ने कहा, मैंने जब उसके सामने पहली गेंद डाली तो मेरे ऊपर काफी दबाव था। जिस वजह से वो नो बॉल हो गई। लेकिन जब दूसरी गेंद मैंने की तो वो बीट हो गए तो मुझे लगा कि वो एक आम से बैट्समैन हैं। वहां से मेरी उनके खिलाफ लय बन गई।


उन्होंने कहा, “विराट ने सीरीज से पहले मुझसे कहा था कि यह भारतीय पिच हैं और यहां गेंद ज्यादा स्विंग या सीम नहीं होती मैंने कहा था कि देखते हैं क्योंकि मैं अच्छी खासी लय में था।” जुनैद ने सीरीज के तीन मैच में विराट कोहली के सामने 24 गेंदें फेंकी थी इस दौरान विराट उनके खिलाफ केवल 3 रन बना सके और 3 बार उनका शिकार बने थे।

जुनैद खान ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है और उन्हें सभी प्रारूपों में विश्व का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है। जुनैद ने कहा कि कोहली की निरंतरता उन्हें बाबर, स्टीव स्मिथ, केन विलियम्सन से आगे रखती है। जुनैद ने क्रिकइनजीआईएफ के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में कहा, “इसमें कोई शक नहीं है कि कोहली तीनों प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।

हालांकि अगर आप किसी से पूछेंगे तो वह कहेंगें कि बाबर आजम, जोए रूट, केन विलियम्सन, स्टीव स्मिथ इस समय विश्व में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं लेकिन इन सभी से ऊपर विराट कोहली हैं। इसकी एक वजह ये है क्योंकि मौजूदा दौर में वह तीनों प्रारूपों में ही शानदार रहे हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)