काबुल बम धमाकों में शामिल 17 आतंकवादी गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

काबुल, 3 जून (आईएएनएस)। अफगान नेशनल पुलिस (एएनपी) ने बुधवार को काबुल में हुए कई बम धमाकों में शामिल 17 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “राजधानी में कई जगहों पर विस्फोट के लिए लगे 17 माइन को एएनपी ने डिप्यूज किया, जबकि पिछले कुछ हफ्तों में एएनपी ने 17 माइन प्लांटर्स को गिरफ्तार भी कर लिया है।”


समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ वर्षों में राजधानी शहर तालिबान विद्रोहियों और इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों द्वारा किए गए कई आतंकी हमलों का शिकार हुआ है।

मंत्रालय ने कहा कि राजधानी में बम हमलों और माइन विस्फोटों के पीछे के लोगों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)