कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के घर आई नन्ही परी, ट्विटर पर लगा बधाइयों का ताँता

  • Follow Newsd Hindi On  
कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के घर आई नन्ही परी, ट्विटर पर लगा बधाइयों का ताँता

मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) ने बेटी को जन्म दिया है। कपिल शर्मा ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इस खुशखबरी के बाद से ही उनके दोस्त और रिश्तेदारों के अलावा फैन्स से भी बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है। उन्होंने ट्वीट कर बताया, हमारी बिटिया हुई है और आप सबके आशीर्वाद की जरूरत है। आप सबको प्यार। जय माता दी।’

कपिल ने ये ट्वीट सुबह 3.30 बजे किया है। कपिल के इस ट्वीट पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है। रैपर गुरु रंधावा ने कपिल को बधाई देते हुए लिखा, ‘बधाई हो मेरे पाजी । मैं आधिकारिक तौर पर चाचा बन गया ।’


इसके अलावा कीकू शारदा, रकुल प्रीत, गुरु रंधावा, साइना नेहवाल, दिया मिर्जा, भुवन बाम, सुरेश रैना जैसे तमाम सितारों ने उन्हें पिता बनने की बधाई दी है। फैंस भी कपिल को लगातार बधाई संदेश भेज रहे हैं।

हाल ही में कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘गुड न्यूज़’ के एक पोस्टर पर कॉमेंट कर कहा था कि उनका गुड न्यूज़ अक्षय के ‘गुड न्यूज़’ से पहले आ जाएगा और ऐसा ही हुआ भी।

कपिल शर्मा ने अक्टूबर में बेबी शॉवर पार्टी रखी थी। जिसमें कई सेलेब्स के साथ-साथ द कपिल शर्मा शो के उनके को-स्टार्स भी मौजूद थे। यही नहीं कुछ दिनों पहले कपिल, गिन्नी को बेबी मून के लिए कनाडा भी लेकर गए थे।

 

View this post on Instagram

 

Picture From #KapilSharma And #GinniChatrath Baby Shower #TheKapilSharmaShow #TKSS

A post shared by Kapil Sharma Universe (@kapil_sharmauniverse) on

बता दें कि कपिल और गिन्नी की शादी पिछले साल 12 दिसंबर को जालंधर में हुई थी। कपिल और गिन्नी ने दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन भी दिया था। इसके बाद मई में ही यह चर्चा शुरू हुई थी कि कपिल शर्मा पिता बनने वाले हैं। कपिल और गिन्नी एक-दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते हैं । पहले दोनों के घरवाले इस शादी के लिए तैयार नहीं थे लेकिन बाद में मान गए । साल 2017 में जब कपिल का बुरा दौर चल रहा था तब गिन्नी ने ही उन्हें संभाला ।


अमिताभ बच्चन व कपिल शर्मा ने किया अपनी पहली कमाई का खुलासा

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)