कर्नाटक: CM पद के लिए येदियुरप्पा ने ली शपथ, एक हफ्ते में साबित करना होगा बहुमत

  • Follow Newsd Hindi On  
कर्नाटक: CM पद के लिए येदियुरप्पा ने ली शपथ, एक हफ्ते में साबित करना होगा बहुमत

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार देर शाम को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। उन्हें एक सप्ताह में बहुमत साबित करना होगा। बताया जा रहा है कि फ्लोर टेस्ट के बाद उनके मंत्री शपथ लेंगे। इससे पहले, कर्नाटक में कुमारस्वामी की सरकार गिरने के बाद बीजेपी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया और राज्य के गवर्नर से दिन में अपने नेता येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए आमंत्रित करने का आग्रह किया था।

कर्नाटक के सियासी नाटक का पटाक्षेप, मुख्यमंत्री कुमारस्वामी नहीं साबित कर सके बहुमत


वहीं, कर्नाटक में कांग्रेस के बागी विधायक रोशन बेग बीएस येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे। कांग्रेस ने अपने विधायकों को येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण समारोह से दूर रहने का निर्देश जारी किया था, लेकिन कड़ी हिदायत के बावजूद पार्टी के निलंबित विधायक रोशन बेग बीएस येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

बता दें, शुक्रवार को ही बीएस येदियुरप्पा ने राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें105 विधायकों के समर्थन वाला पत्र सौंपा था। येदियुरप्पा ने राज्यपाल को बताया था कि उन्हें बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है। इसके बाद येदियुरप्पा ने कहा था कि राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने की स्वीकृति दे दी थी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)