कर्नाटक के सियासी नाटक का पटाक्षेप, मुख्यमंत्री कुमारस्वामी नहीं साबित कर सके बहुमत

  • Follow Newsd Hindi On  
कर्नाटक के सियासी नाटक का पटाक्षेप, मुख्यमंत्री कुमारस्वामी नहीं साबित कर सके बहुमत

कर्नाटक में लंबे समय से चल रहे सियासी नाटक का पटाक्षेप हो गया है। मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार गिर गई है। कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में मुख्यमंत्री कुमारस्वामी असफल हो गए हैं। मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव एचडी कुमारस्वामी ने पेश किया था। जिसके बाद वोटिंग के दौरान मुख्यमंत्री कुमारस्वामी अपना बहुमत साबित नहीं कर सके। सरकार के पक्ष में 99 वोट पड़े, जबकि विरोध में 105 वोट डाले गए।

इससे पहले विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान CM एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि मैं वोटिंग के लिए तैयार हूं। कुमारस्वामी ने कहा कि मैं खुशी-खुशी यह पद भी छोड़ने को तैयार हूं।


कर्नाटक: सोशल मीडिया पर वायरल ‘गे सेक्स वीडियो’ को फर्जी बताते हुए विधानसभा में रो पड़े बीजेपी विधायक

वहीं कुमारस्वामी की सरकार गिरने के बाद बीजेपी खेमे में खुशी की लहर देखी गई। कर्नाटक विधान सौध के बाहर बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मनाते दिखे। उधर सदन में पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा विक्टरी साइन दिखाते हुए नजर आए। उनके साथ बीजेपी के सभी विधायक मौजूद दिखे।

तेलंगाना में कांग्रेस के सामने अस्तित्व का संकट, टीआरएस और भाजपा का दामन थाम चुके हैं कई विधायक


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)