HYD vs PAT, Dream11 Team Prediction: तेलुगू टाइटंस बनाम पटना पाइरट्स प्रो कबड्डी 2019 में प्लेइंग 7

  • Follow Newsd Hindi On  
HYD vs PAT, Dream11 Team Prediction: तेलुगू टाइटंस बनाम पटना पाइरट्स प्रो कबड्डी 2019 में प्लेइंग 7

Pro Kabaddi League 2019: प्रो कबड्डी लीग में आज दूसरा मैच तेलुगू टाइटंस और पटना पाइरट्स के बीच होगा। मैच रात 8: 30 बजे शुरू होगा।

तेलुगू टाइटंस का सफर प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में अभी तक निराशाजनक ही रही है। वह अपने शुरुआती तीन मैच हार चुका है। दो अंकों के साथ वह प्वाइंट्स टेबल में इस वक्त नौवें नंबर पर है। वहीं तीन बार प्रो कबड्डी का टाइटल अपने नाम करने वाली पटना पाइरेट्स की टीम ने एक मैच खेला है और उसमें उसे हार का सामना करना पड़ा है। 1 मात्र अंकों के साथ वह 10वें नंबर पर है।


Date & Time: 26th July 2019, 8:30 PM

टीमें:

Telugu Titans: Abozar Mohajermighani, Siddharth Sirish Desai, C. Arun, Amit Kumar, Suraj Desai, Manish, Akash Choudhary, Mula Siva Ganesh Reddy, Rakesh Gowda, Vishal Bhardwaj, Dewitt Jennings, Armaan, Farhad Rahimi Milaghardan, Krushna Madane, Ankit Beniwal, Kamal Singh, Rajnish

Patna Pirates: Jawahar, Bintu Narwal, Jaideep, Surendra Nada, Neeraj Kumar, Mahendra Choudhary, Ashish, Mohit, Mohammad Esmaeil Maghsodlou, Pradeep Narwal, Naveen, Purna Singh, Jang Kun Lee, Hadi Oshtorak, Ravinder, Vikas Jaglan


Probable Playing 7 for Telugu Titans vs Patna Pirates / संभावित प्लेइंग 7

Telugu Titans: Abozar Mighani (C), Vishal Bhardwaj, Siddharth Desai, Suraj Desai, Farhan Milaghardhan, C. Arun and Rajinish

Patna Pirates: Pardeep Narwal (C), Jang Kun Lee, Mohammad Maghsoudlou, Neeraj Kumar, Jaideep, Hadi Oshtorak and Vikas Jaglan

प्रो कबड्डी लीग के बारे में / About Pro Kabaddi League

प्रो कबड्डी लीग भारत में एक पेशेवर स्तर की कबड्डी लीग है और 2014 में लॉन्च की गई थी। प्रतियोगिता का प्रारूप वार्षिक क्रिकेट प्रतियोगिता इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से प्रभावित था। प्रो कबड्डी लीग एक फ्रेंचाइजी आधारित मॉडल है और जिसका पहला सीजन 2014 में आयोजित किया गया था।


UP vs GUJ, Dream11 Team Prediction: UP योद्धा बनाम गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स प्रो कबड्डी 2019 में प्लेइंग 7

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)