NEET 2019: कर्नाटक में ट्रेन लेट होने से छूटी 500 छात्रों की परीक्षा

  • Follow Newsd Hindi On  
Indian railways may soon stop these trains

आज देशभर में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG Exam 2019) की परीक्षा का आयोजन किया गया था। नीट की परीक्षा के लिए हर साल लाखों छात्र कड़ी मेहनत करते हैं ताकि परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सके। लेकिन कर्नाटक के करीब 500 छात्रों की मेहनत पर पानी फिर गया।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज देशभर (ओडिशा के अलावा) में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2019 (NEET) करा रही है। पेपर का वक्त दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक था। कर्नाटक में ट्रेन लेट होने के चलते लगभग 500 छात्र एग्जाम सेंटर नहीं पहुंच पाए। उत्तर कर्नाटक से बेंगलुरु तक चलने वाली हम्पी एक्सप्रेस-16591 ट्रेन छह घंटे लेट है।


दरअसल कर्नाटक में लगभग 500 अभ्यर्थ‍ियों ने NEET UG 2019 परीक्षा छोड़नी पड़ी। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार परीक्षा छुटने का मुख्य कारण ट्रेन का देरी से पहुंचना बताया जा रहा है। अभ्यर्थ‍ियों का कहना है कि परीक्षा हॉल में एंट्री का समय 1:30 बजे का था जबकि उनकी ट्रेन 2:30 बजे पहुंची थी।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी इस विषय पर ट्वीट किया है। उन्होंने पीएम मोदी से अभ्यर्थ‍ियों को परीक्षा में बैठने का दूसरा मौका देने का आग्रह किया। हालांकि दक्ष‍िण पश्च‍िम रेलवे के चीफ पब्ल‍िक रिलेशन अफसर ई. विजया ने बताया कि रेलवे ने पहले से ही सभी रिजर्व पैसेंजर्स को एसएमएस के माध्यम से ट्रेन डिले की जानकारी दे दी थी। उन्होंने बताया कि साउथ सेंट्रल डिविजन के गुंटकल में मेंटेनेंस के कार्य के कारण यह देरी हुई।

ओडिशा में तूफान फानी के कारण परीक्षा स्थगित

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने ओडिशा में होने वाली नीट परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया है। यह फैसला तूफान फानी के कारण राज्य में निजी व सरकारी आवासों को हुई भारी क्षति और बिजली की आपूर्ति व दूर संचार सेवाएं आंशिक रूप से ठप होने के कारण लिया गया।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)