दिल्ली: केजरीवाल का वादा- सत्ता में फिर से आए तो छात्रों को भी मिलेगी मुफ्त बस यात्रा की सुविधा

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली: केजरीवाल का वादा- सत्ता में फिर से आए तो छात्रों को भी मिलेगी मुफ्त बस यात्रा की सुविधा

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि वह 2020 के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने के बाद छात्रों के लिए मुफ्त बस यात्रा सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि वह महिलाओं को शहर में मुफ्त सार्वजनिक परिवहन की तर्ज पर ऐसा करेंगे। वसुंधरा एंक्लेव की एक टाउनहाल बैठक के दौरान उन्होंने कहा, “हम सत्ता में वापसी करते हैं तो छात्रों के लिए बस यात्रा मुफ्त होगी।”

दर्शकों में से एक के पूछे जाने पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार के पास पर्याप्त फंड है, जिससे छात्रों की बस यात्रा को मुफ्त किया जा सके।


उन्होंने कहा, “दूसरे राज्य के एक मुख्यमंत्री ने अपने निजी इस्तेमाल के लिए विमान खरीदा, जैसे हम कार खरीदते हैं। सरकार ने उसकी कीमत 190 करोड़ चुकाई। हमने महिलाओं की मुफ्त यात्रा के लिए 140 करोड़ रुपये खर्च किया। इसलिए मैं अपने लिए एक विमान नहीं खरीद सका, लेकिन महिलाओं की दिल्ली में मुफ्त यात्रा सुनिश्चित की।”

केजरीवाल ने 29 अक्टूबर 2019 को डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त की घोषणा की थी।


दिल्ली: महिलाओं के बाद जल्द ही बुजुर्ग भी कर सकेंगे मुफ्त बस यात्रा, CM केजरीवाल ने दिया आश्वासन

दिल्ली सरकार की मुफ्त बस यात्रा योजना से महिलाओं में खुशी


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)