‘केरल करुणा लॉटरी KR- 406’ का रिजल्ट कुछ ही देर में होगा जारी, 80 लाख रुपये का है पहला इनाम!

  • Follow Newsd Hindi On  
केरल करुणा लॉटरी KR- 406 का परिणाम कुछ ही देर में होगा जारी, 80 लाख रुपये का है पहला इनाम!

केरल सरकार द्वारा आज ‘करुणया लॉटरी केआर – 406’ (Karunya Lottery KR-406) के लिए लकी ड्रॉ निकाला जाएगा। तिरूवंतपुरम के गोर्की भवन में निकाले जाने वाले इस लकी ड्रॉ में कई लोगों की किस्मत चमकेगी।

इस लॉटरी में पहला इनाम 80 लाख का है वहीं दूसरा इनाम 10 लाख और तीसरा 1 लाख का है। सांत्वना पुरस्कार 8,000 रुपये है। लाइव परिणाम दोपहर 3 बजे घोषित किए जाएंगे। लॉटरी का ऑफिशियल रिजल्ट शाम 4 बजे keralalotteries.com पर आ जाएगा।


यह भी पढ़ें: आस्था कानून पर भारी, कावड़ियों को मिलेगा बिना हेलमेट फ्यूल

इस लॉटरी के तहत विजेताओं को कई तरह के इनाम दिए जाएंगे। पहले, दूसरे और तीसरे इनाम के बाद लकी विनर्स को कई अन्य इनाम भी दिए जाएंगे। इनाम जीतने वाले विजेताओं को अपनी लॉटरी टिकट को 30 दिनों के अंदर सरेंडर करना होगा।

केरल करुणा लॉटरी केआर-406 में अगर इनाम की राशि 5,000 रुपये से कम है, तो विजेता केरल में लॉटरी की किसी भी दुकान से पैसे का दावा कर सकते हैं। यदि जीती गई राशि 5,000 रुपये से अधिक है, तो विजेताओं को आईडी प्रूफ (ID Proofs) के साथ बैंक या सरकारी लॉटरी कार्यालय (Government Lottery Office) में अपना टिकट सरेंडर होगा।


यह भी पढ़ें: बिहार: बाढ़ के पानी में TikTok वीडियो बनाने के लिए खतरनाक स्टंट कर रहा था युवक, डूबने से हुई मौत

यह लॉटरी केरल में सबसे बड़े केश फ्लो में से एक है। बता दें कि केरल की राज्य सरकार ओणम, विशु, क्रिसमस और पूजा /दशहरा को चार त्योहार बम्पर ड्रॉ (Bumer Draw) आयोजित करती है। इसके साथ ही दो सीजनल जैकपॉट (Seasonal Jackpots) भी हैं, जिनमें मानसून बम्पर (Monsoon Bumper) और समर बम्पर (Summer Bumper) शामिल है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)