केरल में कोरोना के मामलों में वृद्धि जारी

  • Follow Newsd Hindi On  

तिरूवनंतपुरम, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। केरल में कोरोनावायरससे फिलहाल कोई राहत नजर नहीं आ रही है। यहां एक दिन में 7,789 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 2,22,231 हो गई है।

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि राज्य में 94,517 लोग कोविड-19 के सक्रिय मरीज हैं। उन्होंने कहा कि 23 और लोगों की मौत हुई है जिसके बाद कुल मौतों की संख्या राज्य में 1,089 हो गई है।


केरल में पॉजिटिविटी रेट 15.53 फीसदी है जो कि चिता का विषय है।

विजयन ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर दस लाख मामलों में से 106 मरीजों की मौत हो रही है, जबकि केरल में दस लाख मरीजों पर 31 मौत ही हुई है।

विजयन ने कहा कि हाउसबोट टूरिज्म शुरू होने वाला है, लेकिन इसके इच्छुक सभी लोगों को राज्य सरकार के जागृति पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा, जिसके बिना इसमें जाने की अनुमति नहीं होगी।


उन्होंने कहा, एक हाउसबोट में लोगों की अधिकतम संख्या केवल 10 होगी और एक बेडरूम में केवल दो लोगों की इजाजत होगी। जब भी कोई नई यात्रा शुरू होती है, तो हाउसबोट को सैनिटाइज करना होगा।

उन्होंने कहा कि सबरीमाला मंदिर शुक्रवार को कोविड प्रोटोकॉल के साथ मासिक प्रार्थना के लिए खुलेगा और केवल 250 लोगों को एक दिन में ‘दर्शन’ करने की अनुमति होगी।

उन्होंने कहा, सभी तीर्थयात्रियों को कोविड नेगेटिव सर्टिफिकेट के प्रमाण पत्र के साथ आना होगा। तीर्थ यात्रियों की कोई भीड़ नहीं होगी।

मंदिर शुक्रवार शाम 5 बजे खुलेगा और बुधवार को रात 10 बजे बंद हो जाएगा।

–आईएएनएस

एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)