त्योहार के मौके पर लेनी है गाड़ी तो देखें MARUTI की ये बेस्ट कारें

  • Follow Newsd Hindi On  
त्योहार के मौके पर लेनी है गाड़ी तो देखें MARUTI की ये बेस्ट कारें

त्योहार का सीजन चालू हो चुका है। त्योहारों के वक्त में कारों की बिक्री काफी बढ़ जाती है। लोग हर साल त्योहारों का इंतजार करते हैं ताकि वह कारों पर बेस्ट डील का फायदा उठा सकें। हर साल की तरह इस साल भी कार की कंपनियों ने धमाकेदार डिस्काउंट ग्राहकों के लिए लाए हैं। साथ ही बैंकों की तरफ से भी लोन ऑफर्स ग्राहकों को दिए जा रहे हैं।

मतलब अगर आप इस समय कार खरीदने वाले हैं तो आपको 2 तरफ से फायदा मिलने वाला है। अगर आपको इस त्योहारी सीजन पर कार खरीदना है तो मारुति आपको एक से बढ़कर एक कारों का बेहतर विकल्प दे रहा है। यहां देखिेए मारुति की सभी कारों की प्राइस लिस्ट-


मारुति सुजुकी की 4 सबसे सस्ती कारें

-मारुति ऑल्टो 800 : 2.94 लाख रुपये से 4.36 लाख रुपये
-मारुति एस-प्रेसो : 3.7 लाख रुपये से 5.13 लाख रुपये
-मारुति ईको : 3.8 लाख रुपये से 4.95 लाख रुपये
-मारुति सिलेरियो : 4.41 लाख रुपये से 5.68 लाख रुपये

5 लाख रु से कम मारुति की कारें


-मारुति वैगन आर : 4.45 लाख रुपये से 5.94 लाख रुपये
-मारुति इग्निस : 4.89 लाख रुपये से 7.19 लाख रुपये
-मारुति सिलेरियो एक्स : 4.9 लाख रुपये से 5.67 लाख रुपये

6 लाख रु से कम कीमत वाली मारुति कारें

-मारुति स्विफ्ट : 5.19 लाख रुपये से 8.02 लाख रुपये
-मारुति बलेनो : 5.63 लाख रुपये से 8.96 लाख रुपये
-मारुति डिजायर : 5.89 लाख रुपये से 8.8 लाख रुपये

8 लाख रु से कम कीमत वाली मारुति कारें

-मारुति विटारा ब्रेजा : 7.34 लाख रुपये से 11.4 लाख रुपये
-मारुति अर्टिगा : 7.59 लाख रुपये से 10.13 लाख रुपये

8 लाख रु से ज्यादा कीमत वाली मारुति कारें

-मारुति सीएज : 8.31 लाख रुपये से 11.09 लाख
-मारुति एस-क्रॉस : 8.39 लाख रुपये से 12.39 लाख रुपये
-मारुति एक्सएल6 : 9.84 लाख रुपये से 11.51 रुपये

मारुति की आगे आने वाली कारें और उनके संभावित दाम

-मारुति स्विफ्ट 2020 : 5.2 लाख रुपये
-मारुति स्विफ्ट हाइब्रिड : 10 लाख रुपये
-मारुति एक्लएल5 : 5 लाख रुपये
-मारुति ग्रैंड विटारा : 22.7 लाख रुपये।
-मारुति की वैगनआर का इलेक्ट्रिक वर्जन भी आने वाला है। इसका प्राइस 8 लाख रु हो सकता है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)