केशव मौर्य ने सपा, बसपा और पीएफआई पर हिंसा फैलाने का लगाया आरोप

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) मिलकर प्रदेश का माहौल खराब कर रही हैं।

नई दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले की जांच में बहुत से तथ्य सामने आए हैं, इस आधार पर यह बात कही जा सकती है। पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा चुका है।


समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें ‘कुछ दिन पाकिस्तान में रहना चाहिए’ ताकि वो खुद हिंदुओं के प्रति हो रहे व्यवहार को देख सकें।

बसपा प्रमुख मायावती द्वारा प्रियंका गांधी पर किए गए हमले पर केशव प्रसाद मौर्या ने कहा, “मायावती जी सच कम बोलती हैं, लेकिन इस बार सच कहा है। प्रियंका जी राजनीति के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में घूम रही हैं। प्रियंका को कोटा में हुई बच्चों की मौत नहीं दिख रही है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)