बिहार: वैशाली में पैक्स अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

  • Follow Newsd Hindi On  
दंगे में वक्त पर इलाज नहीं मिलने से गई गर्भवती की जान, लोगों ने 28 हजार चंदा कर शव को बिहार भेजा

हाजीपुर| बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र में गुरुवार को अज्ञात अपराधियों ने प्राथमिक कृषि सहयोग समितियां (पैक्स) के अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विशन परसी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मनीष सिंह कन्हौली मोड़ के पास अपने घर के दरवाजे पर चाय पी रहे थे और कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे, इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने मनीष सिंह को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध गोलबारी कर दी। घायल अवस्था में मनीष सिंह को आनन-फानन में एक अस्पताल ले जाया गया, जहं चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का कहना है कि राजनीतिक रंजिश में पूर्व में भी मनीष सिंह पर हमला किया गया था और सिंह ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी लेकिन सुरक्षा नहीं मिली।


परिजनों के मुताबिक मनीष सिंह लगातार दूसरी बार पैक्स अध्यक्ष चुने गए थे, वही पंचायत समिति सदस्य भी थे, जिसको लेकर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के निशाने पर थे।

बाइक सवार तीन अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


पटना: CAA के खिलाफ बिहार बंद में लापता आमिर हंजला की 10 दिन बाद मिली लाश


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)