कोरोना काल में खेसारीलाल यादव का PUBG पर एक और गाना ‘खेलिहें बाबा पबजी’ वायरल

  • Follow Newsd Hindi On  
कोरोना काल में खेसारीलाल यादव का PUBG पर एक और गाना 'खेलिहें बाबा पबजी' वायरल

पटना/मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता और गायक खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) का पबजी (PUBG) को लेकर इस सावन में गाया गया गीत ‘खेलिहें बाबा पबजी’ (Khelihen Baba PUBG) खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने यह गाना अपने यूट्यूब चैनल खेसारीलाल म्यूजिक वर्ल्ड पर रिलीज किया है।

खेसारीलाल ने अपना यह गाना सावन की पहली सोमवारी शुरू होने से कुछ घंटे पहले रिलीज किया है। गाने को अबतक 24 घंटों में 19,61,500 व्यूज मिल चुके हैं।


गाने को लेकर खेसारीलाल यादव ने कहा, “बाबा भोलेनाथ में हमारी अटूट श्रद्धा है। यही वजह है कि हर साल सावन में हम बाबा के श्रीचरणों में मां सरस्वती की कृपा से कुछ गीत, संगीत अर्पित करते हैं। कोरोना काल में यह मेरा पहला गाना है। लोगों को यह खूब पसंद आया है। आगे भी हम बाबा को लेकर गाना गाते रहेंगे।”

वह आगे बाबा भोलेनाथ से कामना करते हैं कि वे जल्द से जल्द मानव जाति का कल्याण करें और कोरोना वायरस को जड़ से समाप्त करें।

खेसारीलाल यादव पबजी को लेकर पहले भी गाना गा चुके हैं, जिसे लोगों ने पसंद किया था। ‘खेलिहे बाबा पबजी’ गीत रूपेश दुबे ने लिखा है और संगीत शंकर सिंह का है। परिकल्पना सोनू पांडेय का है। इसका प्रबंधन मार्स इंटरटेमेंट ने किया है।


देखें खेसारीलाल यादव का नया गाना खेलिहे बाबा PUBG


भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने 60 साल के शख्स के खिलाफ दर्ज कराई FIR, ये है वजह

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)