Kirket Trailer: ‘किरकेट’ से एक्टिंग में हाथ आजमाएंगे कीर्ति आजाद, देखें फिल्म का ट्रेलर

  • Follow Newsd Hindi On  
Kirket Trailer: 'किरकेट' से एक्टिंग में हाथ आजमाएंगे कीर्ति आजाद, देखें फिल्म का ट्रेलर

Kirti Azad Kirket Trailer : क्रिकेटर से राजनेता बने कीर्ति आजाद (Kirti Azad) अब एक्टिंग में हाथ आजमाने जा रहे हैं। कीर्ति आजाद (Kirti Azad) क्रिकेट पर बनी एक फिल्म ‘किरकेट’ (Kirket) में नज़र आएंगे। फिल्म ‘किरकेट’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म कीर्ति आजाद की बायोपिक होगी। किरकेट में बिहार में क्रिकेट की स्थिति और उसके पीछे की राजनीति को भी खूब दिखाया गया है।

ट्रेलर में दिखाया गया है कि 1950 के बाद से किसी भी बिहारी खिलाड़ी का चयन नेशनल टीम में नहीं होता है। फिर 1980 में कीर्ति आजाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबॉर्न में वनडे मैच खेलकर यह सिलसिला तोड़ते हैं। कीर्ति आजाद 1983 की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा भी रहे।


फिल्म के ट्रेलर के बारे में बताते हुए कीर्ति आजाद ने ट्विटर पर लिखा, “बहुत सालों से सह रहा हूँ मैं इस अपमान को, इसका मुंह तोड़ जवाब देना है!”

बता दें कि फिल्म किरकेट में कीर्ति आजाद के अलावा मनिंदर सिंह, मनोज प्रभाकर और अतुल वासन जैसे टीम इंडिया के कुछ पूर्व खिलाड़ी भी नज़र आएंगे। कीर्ति आजाद के अलावा फिल्म में विशाल तिवारी, सोनम छाबड़ा और सोनू झा जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। फिल्म का निर्देशन योगेंद्र सिंह ने किया है। हालाँकि, फिल्म के रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।

देखें किरकेट का ट्रेलर:

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के बेटे कीर्ति आजाद ने भारत की ओर से 25 वनडे और 7 टेस्ट मैच खेले हैं। 1983 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में उन्होंने इंग्लैंड के दिग्गज आलराउंडर इयान बॉथम का विकेट भी चटकाया था। 1983 की वर्ल्ड कप जीत पर बन रही बॉलीवुड फिल्म 83 में भी कीर्ति आजाद का किरदार दिखेगा।

गौरतलब है कि बिहार के दरभंगा से 3 बार सांसद रहे कीर्ति आजाद को बीजेपी ने अरुण जेटली के खिलाफ मोर्चा खोलने के चलते पार्टी से निलंबित कर दिया था। इसके बाद कीर्ति आजाद ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का हाथ थाम लिया था। उन्होंने झारखंड के धनबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट भी लड़ा था। लेकिन, वह चुनाव में हार गए थे।


बीजेपी से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद कांग्रेस में शामिल, राहुल गांधी ने किया स्वागत

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)