कमल नाथ ने हार मानी, कांग्रेस परिणामों की समीक्षा करेगी

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल 10 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्रों में हुए उप-चुनाव में कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने हार स्वीकारते हुए परिणामों की समीक्षा की बात कही है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा, हम जनादेश को स्वीकार करते हैं। हमनें जनता तक अपनी बात पहुंचाने का पूरा प्रयास किया। मैं उपचुनाव वाले क्षेत्रों के सभी मतदाताओं का भी आभार मानता हूं। उम्मीद करता हूं कि भाजपा की सरकार किसानों के हितों का ध्यान रखेगी, युवाओं को रोजगार देगी, महिलाओं का सम्मान व सुरक्षा कायम रखेगी।


उन्होंने आगे कहा कि, भाजपा सरकार प्रदेश के नव निर्माण के हमारे काम को आगे बढ़ायेगी प्रदेश को विकास व प्रगति के पथ पर अग्रसर करेगी। हम जनादेश को स्वीकार कर विपक्ष का दायित्व निभाएंगे, प्रदेश हित और जनता के हित के लिए सदैव खड़े रहेंगे और संघर्षरत रहेंगे। इन परिणामों की हम समीक्षा करेंगे।

–आईएएनएस

एसएनपी/एएनएम


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)