IPL 2020,KKR vs KXIP, Preview: प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आज कोलकाता से भिड़ेगी किंग्स XI पंजाब

  • Follow Newsd Hindi On  
Kolkata knight riders vs kings eleven punjab expected playing xi

IPL 2020,KKR vs KXIP, Preview: आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने की मजबूत दावेदार के रूप में उभरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आज कोलकाता नाइटराइडर्स  के खिलाफ अपनी जीत की लय बरकरार रखने की कोशिश करेगी। किंग्स इलेवन के 11 मैचों में पांच जीत से 10 प्वॉइंट्स हैं और वह पांचवें स्थान पर है वहीं केकेआर के 12 प्वॉइंट्स हैं और वह चौथे स्थान पर है।

पंजाब एक जीत से टॉप चार में पहुंच जाएगा। दूसरी ओर केकेआर अगर जीत दर्ज करती है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे और इससे उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना और मजबूत हो जाएगी। प्लेऑफ की रेस अब काफी दिलचस्प हो गई है और ऐसे में दोनों टीमें आज के मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी।


किंग्स इलेवन पंजाब की टीम शानदार फॉर्म में नज़र आ रही है। उसने लगातार पांच मैच गंवाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया और फिर टॉप पर काबिज मुंबई और दिल्ली कैपिटल्स को भी शिकस्त दी। पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तो उसने अपने छोटे स्कोर का बेहतरीन बचाव किया।

हालांकि पंजाब के लिए प्लेऑफ में पहुंचना अभी भी आसान नहीं है। प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखने के लिए पंजाब को अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे।अभी तक गेंदबाजी किंग्स इलेवन का कमजोर पक्ष रहा था।  लेकिन पिछले मैच में अर्शदीप और जॉर्डन की बढ़िया प्रदर्शन किया।

इसके अलावा केकेआर की टीम भी दिल्ली की मजबूत टीम के खिलाफ जीत से उत्साहित है और ऐसे में आज पंजबा के खिलाफ उसके हौसले भी बुलंद होंगे। रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आठ विकेट की करारी शिकस्त के बाद दो बार के चैंपियन केकेआर ने सुधरा हुआ प्रदर्शन किया तथा दिल्ली को 59 रन से पराजित किया।


केकेआर ने पिछले मैच में नितीश राणा को सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारने का दांव खेला जो काम कर गया और उन्होंने 81 रन की शानदार पारी खेली। राणा और सुनील नारायण (64) के बीच 115 रन की साझेदारी ने मैच में अंतर पैदा किया। केकेआर के लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इसके बाद दिल्ली के मध्यक्रम को तहस नहस किया। उन्होंने पांच विकेट लिए।

संभावित प्लेइंग इलेवन

किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग XI:

केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, क्रिस जोर्डन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई।

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग XI:

शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान) दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्गुसन, प्रसिद्ध कृष्णा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)