दिल्ली में कोई भी जेल कोरोना से महफ़ूज नहीं, अब तिहाड़ के सहायक अधीक्षक पॉजिटिव पाए गए

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली। दिल्ली में अब कोई भी जेल कोरोना से ‘कोरी’ नहीं बची है। राष्ट्रीय राजधानी में तीन जेल तिहाड़, मंडोली और रोहिणी हैं। तीनों जेलों में अब तक कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। रविवार को तिहाड़ जेल नंबर 7 के सहायक अधीक्षक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आ गयी।

रविवार देर रात इसकी पुष्टि तिहाड़ जेल महानिदेशालय ने की है। तिहाड़ जेल नंबर 7 के सहायक अधीक्षक ने 22 मई को खुद ही अपना कोरोना टेस्ट नमूना दिया था। 24 मई को आई रिपोर्ट में वे कोरोना पॉजिटिव निकले।


तिहाड़ जेल प्रशासन के मुताबिक, पीड़ित सहायक जेल अधीक्षक सपरिवार जेल क्वार्टर (तिहाड़ जेल परिसर) में ही रहते हैं। अब तिहाड़ जेल प्रशासन इन सहायक जेल अधीक्षक की संपर्क चेन तलाशने में जुटा है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)