कोरोनावायरस: उड़ानें रद्द होने से लोग परेशान, एयरपोर्ट पर सन्नाटा

  • Follow Newsd Hindi On  
कोरोनावायरस: उड़ानें रद्द होने से लोग परेशान, एयरपोर्ट पर सन्नाटा

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस से हर तरफ डर का माहौल है, और इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार और कई राज्यों ने कई पाबंदियां लगा दी हैं। इसकी वजह से देश मे बंद जैसी स्थिति है। राष्ट्रीय राजधानी में हवाईअड्डे और मेट्रो में सन्नाटा है। हवाईअड्डे पर एक तो यात्री नहीं हैं, और जो हैं वें उड़ानें रद्द होने के कारण परेशान हैं।

अंकित कुमार ऐसे ही एक यात्री हैं, जो घर जाने के लिए हवाईअड्डे पहुंचे, लेकिन उनकी उड़ान रद्द हो गई। अंकित नोएडा में एक निजी कम्पनी में काम करते हैं। उन्होंने आईएएनएस को बताया, “एयरपोर्ट पर इससे पहले मैंने कभी ऐसा मौहाल नहीं देखा था। सभी मॉस्क लगाए हुए हैं और अधिकांश उड़ानें रद्द हो गई हैं, जिसका मुख्य कारण यह है कि पैसेंजर ही नहीं हैं। एयरपोर्ट पर सन्नाटा है। इक्के -दुक्के लोग नजर आ रहे हैं। एयरपोर्ट लाइन मेट्रो में तो बिल्कुल सन्नाटा है।”


बकौल अंकित, उनकी 20 मार्च को दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ़ के लिए उड़ान थी। वह एयरपोर्ट पर सुबह 10 बजे पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उनकी उड़ान रद्द हो गई है। उनसे कहा गया कि या तो रिफंड ले लें या कल यानी 21 मार्च की उड़ान कर लें, जिसकी भी कोई गारंटी नहीं है कि वह जाएगी ही।

अंकित के पिताजी की तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें जल्द से जल्द घर जाना था, लेकिन उड़ान रद्द होने की वजह से वह फंस गए हैं और घर नहीं जा पा रहे हैं। अंकित की तरह कई सारे ऐसे लोग हैं, जिन्हें उड़ानें और रेलगाड़ियां रद्द होने के कारण अपनी अत्यावश्यक यात्राएं रद्द करनी पड़ी हैं।

प्रधाानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार रात आठ बजे राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में इस संकट का मजबूती से मुकाबला करने के लिए 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ का आह्वान किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा अन्य लोग इस दौरान घर से बाहर नहीं निकलें।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)